21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 हजार जुर्माना पर छूटे चिटफंड कंपनी के एजेंट, रात भर रहे बंधक

मीनापुर : अमूल्या फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर वसूली के आरोप में बंधक बनाये गये कांटी सिरसिया के अजय राउत व कोठिया के रुस्तम अली को शनिवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने मुक्त किया. उनपर 40 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. बंधक बने दोनो युवक रात भर मिडिल स्कूल के पास ग्रामीणों से […]

मीनापुर : अमूल्या फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर वसूली के आरोप में बंधक बनाये गये कांटी सिरसिया के अजय राउत व कोठिया के रुस्तम अली को शनिवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने मुक्त किया. उनपर 40 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.

बंधक बने दोनो युवक रात भर मिडिल स्कूल के पास ग्रामीणों से घिरे रहे. देर रात उनके गांव से सचिंद्र कुशवाहा, देवनंदन प्रसाद, मुश्ताक अहमद पहुंचे. इसके बाद स्थानीय पंसस शिवचंद्र प्रसाद, मुखिया पति वीरेंद्र कुमार, बिंदेश्वर प्रसाद, संजय प्रसाद, गणेश प्रसाद आदि की मौजूदगी में महापंचायत हुई.
इसमें ग्रामीणों ने कहा कि पंद्रह दिनों से दोनों युवक उनलोगों को 50-50 हजार रुपये लोन देने का झांसा दे रहे हैं. मजदूर-किसान वर्ग के लोग अपना-अपना काम बंद कर उनके साथ बैठकों में शामिल हो रहे थे. इससे उनकी रोजी-रोटी भी प्रभावित हुई. और अब ये चेक देने के लिए पैसे मांग रहे थे. इसके बाद पंचों ने बंधक बने युवकों पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. रुपये चुकाने व कागजात लौटाने तक उनकी बाइक ग्रामीणों के कब्जे में रहेगी.
इसके बाद रुस्तम अली की बाइक ग्रामीणों ने कब्जे में ले ली. पंचनामा बनाकर रिहा कर दिया गया. पंसस शिवचंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी चेक फर्जी थे. गांव वालों को ठगने की बड़ी साजिश थी.
भटका बालक बरामद. कुढ़नी. शुक्रवार की शाम भटके हुये बालक (15) को मनियारी पुलिस ने बरामद कर सकरी सरैया स्थित चाइल्ड लाइन सब सेंटर के हवाले कर दिया. चाइल्ड लाइन की टीम हेड पूनम कुमारी ने शनिवार को उसे सिकंदरपुर स्थित बाल गृह भेजा. बालक अपना नाम बुद्धि राम, पिता राजू राम जिला खगड़िया, गांव केशोपुर का रहने वाला बताया.
दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी. कुढ़नी. तुर्की ओपी के मधौल निवासी संजय सिंह के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर शुक्रवार की देर रात चोरी हो गई. संजय सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध शनिवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मिडिल स्कूल के पास रात भर घिरे रहे दोनों युवक
महापंचायत के बाद किया रिहा
लगाया गया 40 हजार जुर्माना
जुर्माना अदा करने तक उनकी बाइक रहेगी ग्रामीणों के कब्जे में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें