मुजफ्फरपुर : छठ पूजा के दौरान अर्घ के बाद स्नान करने गये तीन युवकों और दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी. इनमें शहर के दो छठ घाटों पर तीन युवकों और मनियारी के छितरौली में दो बच्चे डूबे. इनमें से मनियारी में डूबे बच्चों का शव बरामद हो गया, लेकिन शहर के घाटों पर डूबे तीन युवकों बरामद का शव बरामद नहीं हो सका है. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर तलाश में लगे हैं, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली.
कन्हौली विशुनदत्त में दो युवक डूबे
मिठनपुरा के कन्हौली विशुनदत्त स्थिति बूढ़ी गंडक में प्रात:कालीन अर्घ के दौरान दो युवक डूब गये. घटना की सूचना पर वहां मिठनपुरा पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन देर शाम तक किसी की बरामदगी नहीं हुई. डूबने वाले युवकों में कन्हौली विशुनदत्त के मोहन सहनी टोला के तपेश्वर राय का पुत्र जयचंद कुमार (19) व हरखू चौधरी टोला के रामकिशोर दास का पुत्र बिट्टू दास (17) शामिल हैं. ये दोनों सुबह के अर्घ के बाद गंडक नदी में अपने पांच दोस्तों के साथ स्थान करने गये थे. नदी के किनारे कम पानी होने के कारण जैसे ही ये लोग कुछ दूर आगे बढ़े, तो वे डूबने लगे. हल्ला होने पर मोहन सहनी टोला के अरुण सहनी ने पानी में गोता लगाकर दो युवकों को बचा लिया, जबकि एक युवक स्वयं बाहर निकल गया. लेकिन जयचंद व बिट्टू काफी देर के बाद भी जब पानी से बाहर नहीं आये तो हंगामा मच गया. स्थानीय लोगों ने मिठनपुरा पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस एनडीअारएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों के अथक प्रयास के बावजूद देर शाम तक दोनों का कुछ पता नहीं चला.
एक वर्ष पूर्व बड़े पुत्र को खो चुके हैं राजकिशोर
बिट्टू के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया है. उसके पिता रामकिशोर दास सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है. एक वर्ष में उनके चार में से दो पुत्रों की मृत्यु हो चुकी है. पिछले साल उसके बड़े पुत्र विक्की की मौत बीमारी से हुई थी.
आश्रमघाट पर निगमकर्मी डूबा
शहर के आश्रमघाट पर नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी शिबू राम डूब गया. रविवार की दोपहर करीब दो बजे शिबू राम पूजा करने के लिए अपना घाट बनाने के बाद गंडक नदी में स्नान करने गया, लेकिन वह बाहर निकल कर नहीं आया. उसके साथ घाट बनाने गये लोगों ने उसके नदी में डूब जाने की सूचना स्थानीय लोगों को दी. सूचना पर वहां पहुंचे वार्ड पार्षद गनिता देवी के पति दीपू सहनी ने स्थानीय 10-15 युवकों के साथ नदी में गोता लगा कर उसकी खोज की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. एनडीआरएफ टीम ने भी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
बंदरा में विक्षिप्त महिला की मौत
बंदरा. करैला निवासी योगी सहनी की 30 वर्षीय शादीशुदा बेटी सुनीता देवी सुबह घाट पर डूब गयी.वहां उपस्थित लोग कुछ समझते और जब तक उसे निकालते तबतक वह मर चुकी थी. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बतायी गयी है.