बैंक में जमा कर दें 500-1000 के नोट
मुजफ्फरपुर: 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने परेशानी को कम करने के लिए उसे अपने बैंक खाते में जमा कर दें. इन नोटों को शहर से लेकर गांव तक के किसी भी बैंक में जमा करा सकते हैं. इसे जमा कर इन नोटों के बदले आप वहां से दूसरे प्रकार के नोट निकाल […]
मुजफ्फरपुर: 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने परेशानी को कम करने के लिए उसे अपने बैंक खाते में जमा कर दें. इन नोटों को शहर से लेकर गांव तक के किसी भी बैंक में जमा करा सकते हैं. इसे जमा कर इन नोटों के बदले आप वहां से दूसरे प्रकार के नोट निकाल सकते हैं. एक बैंक अधिकारी ने बताया कि थोड़े दिन हालात फिर सामान्य हो जायेंगे. ह्वाइट मनी हो तो अधिक नोट जमा करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी. आम जनता को इससे कोई परेशानी नहीं है.
सभी प्रकार के नोट आरबीआइ के हैं. वह न तो बैंक का है, न आम जनता का. इसे आरबीआइ ने जारी किया था. अब इसे वापस ले रहा है. बैंक व पोस्ट ऑफिस में फेज वाइज जमा कर सकते हैं. शहर में आरबीआइ कुछ बैंकों को करेंसी चेस्ट ब्रांच के रूप में लाइसेंस देकर रखता है. बैंकों को भी फेज वाइज करेंसी चेस्ट ब्रांच में दोनों प्रकार का नोट जमा करना देना होगा. वहां से आरबीआइ वापस करेगा. इधर, एलडीएम डॉ एन के सिंह ने बताया कि अभी ं कुछ कहना जल्दबाजी होगी.