12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से 13 सौ डाक कर्मी हड़ताल पर

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संगठन के आह्वान पर 12 फरवरी से डाक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर जायेंगे. जिले के 13 सौ डाक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, जिसमें 367 शाखा डाकपाल, 55 विभागीय उप डाकघर व प्रधान डाकघर, डाक वस्तु भंडार और रेल डाक सेवा यू मंडल के कर्मचारी शामिल होंगे. हड़ताल […]

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संगठन के आह्वान पर 12 फरवरी से डाक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर जायेंगे. जिले के 13 सौ डाक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, जिसमें 367 शाखा डाकपाल, 55 विभागीय उप डाकघर व प्रधान डाकघर, डाक वस्तु भंडार और रेल डाक सेवा यू मंडल के कर्मचारी शामिल होंगे. हड़ताल में सबसे अधिक आठ सौ ग्रामीण डाक सेवक व पांच सौ विभागीय कर्मचारी शामिल रहेंगे. हड़ताल के दौरान कर्मचारी कामकाज पूरी तरह से ठप रखेंगे. केंद्रीय कर्मचारी पिछले काफी समय से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं.

दूसरी तरफ, अखिल भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक संघ केंद्रीय मुख्यालय के आह्वान पर 18 फरवरी से जिले के सभी ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे. ग्रामीण डाक सेवक अपनी छह सूत्री मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ साह ने प्रेस रिलीज जारी कर यह सूचना दी है.

उन्होंने कहा है कि ग्रामीण डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारियों का दर्जा देकर सुविधा प्रदान की जाये. 7वें वेतन आयोग में ग्रामीण डाक सेवकों को शामिल किया जाये. 100 प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति जीडीएस के मृतक परिवार को दी जाये. 25 प्रतिशत पोस्टमैन व एमटीएस के पदों का वरिष्ठता के आधार पर ग्रामीण डाक सेवकों को दिये जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें