मीनापुर में ट्रक-बाइक की टक्कर िशवहर के चाचा-भतीजा की मौत

मीनापुर (मुजफ्फरपुर) : मीनापुर के दरहीपट्टी गांव में गुरुवार की शाम ट्रक ने बाइक सवार चाचा व भतीजा को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत हो गयी. दोनों शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी थे. मृतकों की पहचान अजय कुमार व उसके चाचा चुल्हाई सहनी के रूप में हुई. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 2:02 AM

मीनापुर (मुजफ्फरपुर) : मीनापुर के दरहीपट्टी गांव में गुरुवार की शाम ट्रक ने बाइक सवार चाचा व भतीजा को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत हो गयी. दोनों शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी थे. मृतकों की पहचान अजय कुमार व उसके चाचा चुल्हाई सहनी के रूप में हुई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, अजय कुमार अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर शहर की ओर जा रहा था. इसी बीच, दरहीपट्टी गांव के पास बालू लदे ट्रक ने सामने से बाइक में ठोकर मार दी. हादसे के बाद ट्रक में फंस कर चाचा-भतीजा बाइक समेत कुछ दूर तक घिसटते चले गये. अजय कुमार (32) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, चुल्हाई सहनी ने एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. जेब में मिले आधार कार्ड से दोनों की पहचान की गयी.
इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की. टायर की हवा निकाल दी. बाद में घटना की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर गोरख बैठा व दरोगा शशिरंजन कुमार के नेतृत्व मे पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद चालक भागने मे सफल रहा. घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के गांव से कई गाड़ियों पर सवार हो कर लोग पहुंचे. घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया.
दरहीपट्टी गांव में
हुआ हादसा
तरियानी के सलेमपुर गांव के रहनेवाले थे दोनों
बाइक से जा रहे थे शिवहर, सामने से ट्रक ने मारी ठोकर
आक्रोशिल लोगों ने जाम किया मुजफ्फरपुर-शिवहर रोड

Next Article

Exit mobile version