नोट का असर. बैंकों में जमा हुए 500 व 1000 के नोट, खुदरा मिलने से राहत
Advertisement
सुबह में सन्नाटा, शाम में रही रौनक
नोट का असर. बैंकों में जमा हुए 500 व 1000 के नोट, खुदरा मिलने से राहत सुबह में जहां बाजार में सन्नाटा वहीं शाम को जब लोग बैंकों से पैसा लेकर निकले, तो मार्केट में रौनक बढ़ गयी. दोपहर बाद मार्केट में खरीदारी के लिए लोग सड़क पर निकले. मुजफ्फरपुर : शाम के समय दुकानों […]
सुबह में जहां बाजार में सन्नाटा वहीं शाम को जब लोग बैंकों से पैसा लेकर निकले, तो मार्केट में रौनक बढ़ गयी. दोपहर बाद मार्केट में खरीदारी के लिए लोग सड़क पर निकले.
मुजफ्फरपुर : शाम के समय दुकानों में जहां दो दिनों से सन्नाटा पसरा था वहां रौनक दिखी. अभी लगन का मौसम है ऐसे में शाम के समय के बाजार में इसकी खरीदारी के लिए लोग निकले. इससे व्यापार जगत को थोड़ी राहत जरूर मिली है. व्यापारियों की माने जैसे ही दो हजार व पांच सौ का नोट बैंक की ओर से दिया जाने लगेगा, मार्केट की स्थिति सामान्य हो जायेगी.
500 व 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद गुरुवार को बैंकों में ग्राहक 500 व 2000 रुपये के नये नोट मिलने के इंतजार में थे. ग्राहक इस उम्मीद से बैंक से गये थे उन्हें नये नोट मिलेंगे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. अधिकांश ग्राहकों को 100, 50 व कुछ को 20 व 10 के करेंसी नोट मिले. नये नोट को देखने को लेकर ग्राहकों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.
अधिकांश ग्राहकों ने काउंटर पर काउंटर पर बैठे कर्मी से नये नोट के बारे में पूछताछ कर रहे थे. तो उन्हें बैंकरों ने जवाब दिया की अभी नोट आया नहीं है, लेकिन बहुत जल्द आ जायेगा. ग्राहकों ने पूछा की उन्हें कब से ये नोट मिलेंगे. तो उन्हें कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर नये नोट आने की संभावना है. इधर बैंक सूत्रों से मिली जानकारी कुछ बैंकों की मुख्य शाखाओं ने कुछ मात्रा में नये नोट आ चुके है, लेकिन जब तक आरबीआइ की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी नहीं किया जाता तब तक इसका वितरण नहीं किया जायेगा.
खुद से अपने खाता में जमा को लेकर कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन जो लोग दूसरे के खाता में पैसा डालना चाह रहे थे. उन्हें परेशानी हुई. चूंकि बैंकों को स्पष्ट निर्देश है कि जिसके खाता में पैसा जमा होगा संबंधित व्यक्ति को ऑथराइजेशन लेटर के साथ व्यक्ति को भेजना होगा. जिसे अपनी आइडी दिखानी होगी. इस कारण व्यापारियों को परेशानी हो रही थी. वहीं कुछ ग्राहक जो बाहर रह रहे अपने बच्चे को पैसा भेजना चाह रहे थे. उन्हें एनइएफटी व आरटीजीएस के माध्यम से पैसा भेजने की सलाह दी गयी.
नोट एक्सचेंज करनेवालों की अधिक भीड़ : बैंकों में जमा निकासी से अधिक भीड़ नोट एक्सचेंज करने वालों की थी. कई लोग एक बार में 4 हजार रुपये एक्सचेंज किया, इसके बाद दूसरा फॉर्म लेकर गये ताकि वह कल फिर एक्सचेंज करेंगे.
पैसा मिलते ही घर से निकले लोग, बाजार में बढ़ने लगी भीड़
सुबह में कल्याणी पर कुछ ऐसे पसरा था सन्नाटा.
सर, आज माफ कीजिए
गुरुवार को बैंक में सभी ग्राहकों से सामान व्यवहार किया जा रहा था. बड़े ग्राहकों, बैंक स्टाफ, रिश्तेदार आदि के समक्ष बैंक अधिकारी विनम्र निवेदन कर रहे थे कि आज माफ करे. भीड़ बहुत है ऐसे में आप लाइन में लग जाये. वहीं कुछ लोग मरीज के ऑप्रेशन जैसे आवश्यक काम को लेकर पैसा निकालने पहुंचे तो उन्हें थोड़ी बहुत राहत अधिकारियों की ओर से मिली. बैंकरों ने ग्राहकों से अनुरोध किया की अभी 50 दिनों का समय है घबराये नहीं सभी का काम होगा.
बिना लंच के बैंकरों ने किया काम
ग्राहकों को असुविधा ना हो इसको लेकर शहरी क्षेत्र में सभी बैंकों में प्रत्येक काउंटर पर दो कर्मी ड्यूटी में लगे थे. एक कर्मी कागजात की जांच कर रहे थे तो दूसरे कर्मी रुपये का आदान प्रदान कर रहे थे. बैंक प्रबंधन ने यह कदम इसलिए उठाया था कि भीड़ के दौरान ग्राहकों को त्वरित सेवा प्रदान की जा सके. कई बैंक शाखाओं में बैंकरों ने बिना लंच किये लगातार छह बजे तक काम करते रहे. कुछ मिनटों के लिए वह फ्रेश होने के लिए ही काउंटर छोड़कर निकले.
भीड़ को लेकर पुलिस मुस्तैद
बैंकों में उमड़ी भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट था. नगर डीएसपी आशीष आनंद खुद शहरी क्षेत्र के मुख्य शाखाओं में हालात का जायजा ले रहे थे. दोपहर में नगर डीएसपी एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा पहुंचे, वहां जांच की और बैंक अधिकारियों से बात की. वहीं सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र के बैंक शाखाओं की भीड़ को कंट्रोल करने में लगे थे. शाखा प्रबंधक अपने चैंबर के बजाये पूरे ब्रांच में घूम-घूमकर बैंकरों की मदद कर रहे थे
गुरुवार की मध्य-रात्रि से एटीएम सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. सभी शाखाओं में देर शाम छह बजे तक काम हुआ. ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए शुक्रवार को शाम के छह बजे तक काम जारी रहेगा.
मनोज मेहरोत्रा, डीजीएम, एसबीआइ
एटीएम सेवा को शुरू करने की तैयारी चल रही है. सभी एटीएम तो नहीं कुछ एटीएम चालू हो जाएंगे. वहीं बैंक शाखाओं में कैश डिपोजिट व एक्सचेंज का काम चल रहा है. दो चार दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी.
मनींद्र बलियार सिंह, जेडएम, बीओआइ
ग्राहकों की
अधिक भीड़ को देखते हुए देर शाम तक काम किया गया. वहीं एटीएम सेवा को चालू करने को लेकर काम चल रहा है. आज भी सामान्य रूप से काम किया जायेगा.
एके मिश्रा,
एसआरएम, सेंट्रल बैंक
करेंसी की कोई कमी नहीं है. कुछ एक ब्रांच में दोपहर में कैश खत्म हो गया, लेकिन वहां फौरन दूसरे शाखा से कैश की व्यवस्था की गयी. इसको लेकर आधे घंटे तक करेंसी एक्सचेंज का काम प्रभावित हुआ.
आशुतोष कुमार, एसएम, यूनियन बैंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement