व्यवसायी को गोली मार 95 हजार लूटे
मीनापुर के धर्मपुर एनएच-77 की घटना सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव का रहनेवाला है व्यवसायी बसंत कुमार. मीनापुर/मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पास एनएच-77 पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियाें ने व्यवसायी को गोली मार 95 हजार लूट लिये. व्यवसायी के दाहिने हाथ पर गोली लगी […]
मीनापुर के धर्मपुर एनएच-77 की घटना
सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव का रहनेवाला है व्यवसायी बसंत कुमार.
मीनापुर/मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पास एनएच-77 पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियाें ने व्यवसायी को गोली मार 95 हजार लूट लिये. व्यवसायी के दाहिने हाथ पर गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शहर की ओर फरार हो गये.
व्यवसायी की पहचान सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव निवासी बसंत कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद घायल व्यवसायी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. सूचना मिलने पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार देव ने एसकेएमसीएच में व्यवसायी से पूछताछ की. घायल व्यवसायी ने देर शाम पुलिस को बयान दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, व्यवसायी बसंत कुमार शनिवार को करीब नौ बजे बाइक से मुजफ्फरपुर स्थित पीएनबी में पैसा जमा करने जा रहे थे. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर धर्मपुर के पास पहुंचने पर लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर उसे राेक लिया. इसके बाद गोली चला दी. इससे वह जख्मी होकर गिर गये. इसके बाद अपराधी रुपये लेकर मौके से फरार हो गये. सभी नोट पांच सौ के थे. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष गोरख बैठा ने बताया कि व्यवसायी ने बयान दर्ज कराया है. पूछताछ के लिए सब इंस्पेक्टर मनोज देव को भेजा गया था. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है. हाइवे पर सुरक्षा के लिए पुलिस गश्ती बढ़ायी जायेगी.
बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था मुजफ्फरपुर
बोलेरो चालक ने पहुंचाया अस्पताल
घटनास्थल पर करीब 15 मिनट व्यवसायी सड़क पर तड़पता रहा. इस बीच सीतामढ़ी की ओर से आ रही बोलेरो पर उनकी नजर पड़ी. उन्होंने हाथ देकर बोलेरो को रुकवाया. लेकिन, बोलेरो पर प्रसव पीड़िता के होने के कारण चालक ने उसे ले जाने से इनकार कर दिया. काफी गिड़गिड़ाने के बाद वह राजी हुआ. इसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया. इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है.