पिकअप की ठोकर से मां व मौसी घायल

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर मीनापुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास रविवार की दोपहर पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठी युवक की मां व मौसी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. तीनों को एसकेएमसीएच लाया गया. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:42 AM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर मीनापुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास रविवार की दोपहर पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठी युवक की मां व मौसी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. तीनों को एसकेएमसीएच लाया गया. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को को निजी अस्पताल ले जाने के लिए दबाव बनाकर बिचौलियों ने अस्पताल से रेफर करा दिया. मृतक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के कसबा साइन निवासी मो समीर (25)के रूप में की गयी. जख्मियों में समीर की मां जमीला खातून (50) व मौसी अनीसा खातून (40) शामिल हैं.

मृतक के भाई रहीम ने बताया कि सीतामढ़ी में एक रिश्तेदार के घर से बाइक से उसका भाई, मां व मौसी के साथ लौट रहा था. धरमपुर गांव के निकट सामने से आ रहे अज्ञात पिकअप से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से तीनों को मेडिकल लाया गया. यहां समीर को मृत घोषित कर दिया गया. रहीम ने बताया कि अस्पताल में मौजूद कुछ बिचौलियों ने झांसा दिया कि रविवार को अच्छे डॉक्टर नहीं आते हैं. मरीज गंभीर है, जान बचाना है तो निजी अस्पताल में ले जाओ. उनकी बातों में आकर दबाव बनाकर दोनों महिलाओं को एसकेएमसीएच से रेफर करा दिया. दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
सीतामढ़ी से लौटने
के क्रम में मीनापुर में हुआ हादसा

Next Article

Exit mobile version