चंदवारा में फूटा बैंक ग्राहकों का गुस्सा, पुिलस टीम को भगाया

मुजफ्फरपुर : नोटबंदी के 5वें दिन भी शहर में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर हंगामा हुआ. इस दौरान पक्की सराय चौक के पास सड़क जाम कर लोगों ने विरोध जताया. इनका कहना था कि सुबह सात बजे से लाइन में लगे थे, लेकिन साढ़े दस बजे तक भी बैंक ने रुपये जमा व बदलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:49 AM

मुजफ्फरपुर : नोटबंदी के 5वें दिन भी शहर में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर हंगामा हुआ. इस दौरान पक्की सराय चौक के पास सड़क जाम कर लोगों ने विरोध जताया. इनका कहना था कि सुबह सात बजे से लाइन में लगे थे, लेकिन साढ़े दस बजे तक भी बैंक ने रुपये जमा व बदलने का काम शुरू नहीं किया. 10.45 बजे के बाद लोगों का सब्र टूट गया.

चंदवारा में फूटा
इसके अलावा जिला परिषद की पीएनबी शाखा में कुछ महिलाओं ने हंगामा किया. वह समझाने पर भी मानने को तैयार नहीं थीं. कई जगह एटीएम में लाइन तोड़ने को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गये.
चंदवारा एसबीआइ शाखा के बाहर ग्राहकों ने कतार में खड़े होने व बैंक खोलने में विलंब को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इन लोगों ने सड़क जाम कर दी. लोगों को आने-जाने नहीं दे रहे थे.
मौके पर पहुंची पुलिस को भी कुछ युवकों ने भगा दिया. बाद में नगर थानाध्यक्ष ने पहुंच कर लोगों को समझाया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ. सड़क जाम कर रहे लोग बैंक प्रबंधन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे थे. हालांकि, प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया. प्रबंधन ने सिर्फ इतना कहा कि शाखा के अंदर लोगों को टोकन देकर बुलाया जाता है. बैंक समय से खुला और हम लोगों ने काम शुरू किया. बैंक के अंदर किसी तरह की समस्या नहीं हुई.
पीएनबी जिला परिषद शाखा में पांच महिलाएं एक साथ पहुंचीं और काउंटर पर जल्दी से काम करने की बात कहने लगीं. इस दौरान इन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, तो प्रबंधन की ओर से इन्हें समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन महिलाएं कुछ सुनने को तैयार नहीं थीं. वे लगातार अपनी बात कहे जा रही थीं. इस दौरान जो लोग लाइन में लगे थे, जब उन्होंने बोलना शुरू किया, तो महिलाएं काउंटर से हट गयीं.
पारू. खुटाही पंचायत के दाउदपुर गांव स्थित नवीनगर टोला की मसजिद में अजान देने गये एक इमाम की करंट लगने से मौत हो गयी. माइक में करंट आ रहा था. जैसे ही वह माइक के संपर्क में आया, तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मौत के बाद इमाम के परिजनों का बुरा हाल है. बताया जाता है कि अन्य दिनों की भांति रविवार की शाम आठ बजे अजान देने के लिए इमाम मो मन्नान (35) मसजिद पहुंचे.
साउंड सेट में तकनीकी खामी थी. इस कारण माइक में भी करंट आ गया. माइक छूने के बाद वह उसी में चिपका रह गया. घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. बताया गया
अजान के दौरान
कि इमाम नवीनगर टोला की मसजिद में गये थे. नमाज के समय माइक में करंट आ गया. उसे छूते ही इमाम को करंट लग गयी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. आनन-फानन में लोग पहुंचे. तब तक उनकी जान जा चुकी थी. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इधर, मुखिया रवि भगत ने बताया कि सूचना मिलने पर मृतक के घर पर जाकर उसके परिजनों को सांत्वना दी गयी. सरकार के नियमानुसार उनके परिजनों को लाभ दिये जाने पर विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version