चंदवारा में बैंक के गेट पर जड़ा ताला

मुजफ्फरपुर : चंदवारा में स्टेट बैंक में लगातार दूसरे दिन हंगामा देखने को मिला. रविवार को जहां लोगों ने सड़क जाम कर दी थी. वहीं, सोमवार को इससे अलग वाकया देखने को मिला. किसी गुस्साये व्यक्ति ने बैंक की ग्रिल में बाहर से ताला जड़ दिया और मौके से फरार हो चंदवारा में बैंक गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 3:19 AM

मुजफ्फरपुर : चंदवारा में स्टेट बैंक में लगातार दूसरे दिन हंगामा देखने को मिला. रविवार को जहां लोगों ने सड़क जाम कर दी थी. वहीं, सोमवार को इससे अलग वाकया देखने को मिला. किसी गुस्साये व्यक्ति ने बैंक की ग्रिल में बाहर से ताला जड़ दिया और मौके से फरार हो

चंदवारा में बैंक
गया, जब इसका पता चला, तो लगभग एक घंटे की जद्दोजहद के बाद ताला को डुप्लीकेट चाबी से खोला गया, तब जाकर राहत मिली.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चंदवारा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में नोट बदलनेवाले लोगों की भीड़ लगी थी. इसी बीच दिन के चार बजे बैंक का समय पूरा हुआ, तब भी लगभग एक सौ लोग लाइन में लगे थे, लेकिन बैंक प्रबंधन ने ग्रिल को बंद करने का फैसला लिया और ग्रिल में अंदर से ताला लगा दिया. इससे अंदर के लोग अंदर और बाहर के लोग बाहर रहे.
बाहर खड़े लोग सोच रहे थे कि बैंक का ग्रिल फिर से खुलेगा और उनका काम होगा. ये लोग सोच ही रहे थे, तब तक एक ग्राहक बाहर बाजार से ताला लेकर आया और उसने बैंक के ग्रिल पर बाहर से ताला जड़ दिया, जब तक लोग समझ पाते, तब तक वह मौके से फरार हो गया.
आसपास खड़े लोगों ने बताया कि जब तक हम लोग कुछ समय पाते, तब तक ताला लगानेवाला शख्स मौके से चला गया था. हालत ये बनी कि बाहर खड़े लोग अंदर जाकर नोट बदलना चाहते थे, जबकि अंदर जिन लोगों का काम हो गया था. वो बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन बाहर से ताला बंद होने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा था.
बैंक के अधिकारियों को जब जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जल्द ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गये, जिन्होंने डुप्लीकेट चाबी बनानेवाले को बुलाया, जिसने चाबी बनायी. इसके बाद बैंक की ग्रिल में बाहर से लगा ताला खोला जा सका. इसके बाद बैंक के अंदर बंद लोग बाहर निकले. इस दौरान नोट बदलने के लिए बाहर लाइन में लगे लोगों को वापस घर जाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version