केस सुलह के लिए छात्रा का दूसरी बार अपहरण
मुजफ्फरपुर : अपहरण मामले में दर्ज केस के सुलह के लिए दूसरी बार एक छात्रा को अपहृत किये जाने का खुलासा हुआ है. छात्रा को उसी के मुहल्ले स्थित मंदिर से दूसरी बार गत एक सितंबर को अपहरण किया गया था. सुबह छह बजे पूजा करने मंदिर गयी छात्रा को उन्हीं आरोपियों ने ही चार […]
मुजफ्फरपुर : अपहरण मामले में दर्ज केस के सुलह के लिए दूसरी बार एक छात्रा को अपहृत किये जाने का खुलासा हुआ है. छात्रा को उसी के मुहल्ले स्थित मंदिर से दूसरी बार गत एक सितंबर को अपहरण किया गया था. सुबह छह बजे पूजा करने मंदिर गयी छात्रा को उन्हीं आरोपियों ने ही चार पहिया वाहन से अगवा कर लिया था, जिसने पहली बार दिसंबर 2015 में उसका अपहरण कर जबरन शादी कर ली थी. अपहरण कर उसे दिल्ली स्थित एक घर में बंद कर केस को उठाने के लिए दबाव दिया जा रहा था. लेकिन छात्रा ने चालाकी से आरोपितों को शहर चल कर कोर्ट में सुलह लगाने पर राजी कर लिया और हाजीपुर पहुंचते ही जीआरपी थाने पहुंच आरोपित की गिरफ्तारी करा दी. नगर थाने पुलिस उक्त छात्रा को हाजीपुर जीआरपी से बरामद कर यहां ले आयी है.
पुलिस को दिये बयान में छात्रा ने पूरी कहानी सुनायी. उसके बाद पुलिस न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया. न्यायालय में उसके बयान को सील बंद रखा गया है. नगर थानेदार ने बताया कि रवि को गिरफ्तार कर उसे अपहरण के मामले में न्यायालय में पेश किया
गया. न्यायालय ने सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया है. छात्रा ने इस मामले में रवि के भाई नीरज कुमार, पिता उपेंद्र साह, मां कौशल्या देवी को भी आरोपित किया है.
एक सितंबर को न्यू बाजार स्थित मंदिर से किया अपहरण
दिल्ली में रखकर किया जा रहा था प्रताड़ित
छात्रा के होशियारी से आरोपी रविरंजन हाजीपुर में धराया
बरामदगी के पुलिस ने छात्रा का दर्ज कराया बयान