कैशियर हत्याकांड सहित एक दर्जन लूटकांड का खुलासा

सफलता. मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लूट की घटनाओं के उद‍्भेदन के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम ने 15 अपराधियों को दबोचा है. इनकी गिरफ्तारी कुढ़नी के अकराहां पुल व अहियापुर बाजार समिति गेट के पास से की गयी है. इन अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 3:21 AM

सफलता. मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लूट की घटनाओं के उद‍्भेदन के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम ने 15 अपराधियों को दबोचा है. इनकी गिरफ्तारी कुढ़नी के अकराहां पुल व अहियापुर बाजार समिति गेट के पास से की गयी है. इन अपराधियों ने सदर थानाक्षेत्र में बस कंपनी के कैशियर संताेष कुमार, मीनापुर के मुसाचक में बाइक एजेंसी के कर्मचारी मधुरंजन कुमार की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या करने के साथ-साथ डेढ़ दर्जन लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पकड़े गये इन अपराधियों के पास से लूट के डेढ़ लाख रुपये, पांच किलो गांजा, देशी पिस्तौल, बड़ी संख्या में गोली, लूट के दौरान इस्तेमाल की गयी अपाचे बाइक, स्कार्पियो सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस इन अपराधियों की निशानदेही के आधार पर छापेमारी कर रही है.
एसएसपी ने गठित की थी विशेष टीम : पिछले सप्ताह बाइक लुटेरों ने अहियापुर व मीनापुर क्षेत्र में लगातार लूटकांड को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी. गत बुधवार को अपराधियों ने अहियापुर के गरहां में शिक्षक सुधीर कुमार सिन्हा, गुरुवार को जमालाबाद में सीमेंट व्यवसायी रवि प्रसाद से डेढ़ लाख की लूट की थी. शुक्रवार को मीनापुर में रुन्नीसैदपुर के व्यवसायी पवन कुमार को गोली मार 95 हजार रुपये लूट लिये थे. इन वारदातों के साथ पूर्व के कई लूटकांड के उद‍्भेदन के लिए उद‍्भेदन के लिए एसएसपी ने सिटी एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. पूर्वी डीएसपी मुत्तफिक अहमद के साथ एसआइटी को लुटेरों के गिरफ्तारी की जिम्मेवारी दी गयी थी.
कुढ़नी के अकराहां पुल के पास धराये नौ अपराधी : एसएसपी विवेक कुमार व सिटी एसपी को सोमवार की शाम सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी स्कार्पियो पर सवार होकर रामदयालु से हाजीपुर की ओर सड़क लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम सतर्क हो गयी. पूर्वी डीएसपी मुतफिक अहमद के नेतृत्व में कुढ़नी, मनियारी थानाध्यक्ष और एसआइटी ने अकराहां पुल के पास छापेमारी कर स्कार्पियो पर सवार नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
लाइनर भी गिरफ्तार : पुलिस इन सभी लूट की घटनाओं में लाइनर की भूमिका निभानेवाले युवक गायघाट के चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चंदन ने स्वीकार किया कि वह दिनभर शहर में घूमकर रेकी करता था. इसके बाद अपराधियों को सूचना देकर लूटकांड को अंजाम दिलाता था. उसे हिस्सा मिलता था.
इन घटनाओं में थी संलिप्तता : गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद लूट के दौरान दो हत्याकांड सहित डेढ़ दर्जन लूटकांडों का खुलासा हुआ है. पुलिस इन अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गये बैग, कागजात व राशि की बरामदगी के साथ ही लूट के दौरान इस्तेमाल की गयी उजले रंग की अपाचे बाइक सहित दो अन्य बाइक की बरामदगी की है.
विशेष अभियान में गिरफ्तार 15 अपराधियों ने किया खुलासा
लूटे गये डेढ़ लाख रुपये, पांच किलाे गांजा व पिस्तौल गोली बरामद
लूट में इस्तेमाल की जा रही अपाचे बाइक व स्कार्पियो भी बरामद
मोबाइल सर्विलांस से अपराधियों के जुटने की मिली थी जानकारी
कुढ़नी के अकराहां पुल व अहियापुर बाजार समिति गेट के पास हुई गिरफ्तारी
सिटी एसपी आशीष आनंद के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस करते एसएसपी विवेक कुमार. पीछे नकाब ओढ़े गिरफ्तार किये गये अपराधी.
इनकी हुई गिरफ्तारी
इन अपराधियों की पहचान विवेक कुमार उर्फ बिट्टू उर्फ बंटी (सहिला रामपुर, हथौड़ी), धर्मेंद्र कुमार उर्फ मोरब्बा (मुरादपुर दुल्लाह, अहियापुर), रंजीत कुमार (भिखनपुर, अहियापुर), राकेश कुमार उर्फ नवीन उर्फ गोलू (रसूलपुर वाजित, अहियापुर), रणवीर कुमार(रसूलपुर सालीन, अहियापुर), नितेश कुमार (मुरादपुर दुल्लाह, अहियापुर), शेखर कुमार (ब्रह्मपुरा), आदित्या (नूनफर,ब्रह्मपुरा) और सुबाेध राय (कलबारी मधुबन, कांटी) के रूप में हुई.
पिस्टल, गोली, गांजा, नगदी व गाड़ी जब्ज
इन अपराधियों के पास से लूटे गये 1.35 लाख रुपये, पांच किलो गांजा, एक नाइन एमएम पिस्टल, 7.65 एमएम पिस्टल, तीन देशी कट्टा, तीन नाइन एमएम पिस्टल, चार 7.65 एमएम की गोली, दो आठ एमएम की गोली, आठ थ्री नट थ्री की गोली, स्कार्पियो गाड़ी व 12 मोबाइल बरामद हुए.
बाजार समिति गेट से पकड़े गये पांच अपराधी
इन अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने अहियापुर बाजार समिति गेट के पास से पांच अपराधियों सुमित कुमार (चकगाजी, अहियापुर), श्रीराम कुमार (गायघाट), सुजीत कुमार (सहवाजपुर, अहियापुर), पंकज कुमार (शीतलपट्टी, सिवाईपट्टी) और मुन्ना कुमार (छिटकहिया, हथैड़ी) को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक छह राउंड की पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो थ्री नट थ्री की गोली, .32 की तीन गोली व चार मोबाइल बरामद हुए.
अपराधियों ने इन घटनाओं में संलिप्तता की बात स्वीकारी
21 सितंबर को सदर क्षेत्र में लूट के दौरान बस कंपनी के कैशियर संजय की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या
22 अक्तूबर को मीनापुर के मीनापुर के मुसाचक गांव में बाइक एजेंसी के कर्मचारी मधुरंजन कुमार की गोली मार कर हत्या
31 अक्तूबर को गायघाट के सतनाम पेट्रोल पंप के मैनेजर विनायक प्रसाद से पिस्तौल की नोक पर 5.69 लाख की लूट
2 नवंबर को औराई थाना के अमनौर-भादोगांव रोड पर हथियार दिखा 1.05 लाख लूटा
10 नवंबर को अहियापुर के जमालाबाद में बैक में रुपया जमा करने जा रहे व्यवसायी रवि कुमार से 1.50 लाख की लूट
12 नवंबर को मीनापुर में व्यवसायी पवन कुमार से 95 हजार की लूट
13 अप्रैल को गायघाट प्रखंड के नाजिर से केवटसा चौक पर बीस हजार रुपये की लूट
23 सितंबर को बाेचहां स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे व्यक्ति से पिस्तौल की नोक पर 1.20 लाख की लूट
16 अक्तूबर को झपहां लाइन होटल के समीप मुन्ना सिंह से 1.40 लाख की लूट
24 अक्तूबर को मेडिकल ओवरब्रिज के नजदीक साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति की मोबाइल व रुपये की लूट
सकरा के भगवती पेट्रोल पंप के पास पिस्तौल की नोक पर 1.50 लाख की लूट
अहियापुर के गरहां चौक पर शिक्षक से 21 सौ रुपया व मोबाइल की लूट

Next Article

Exit mobile version