अटक रही थी सांस, नर्स ने कहा होश में आ रहा मरीज

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में मंगलवार की दोपहर भरती मरीज उमेश राय (50) की हालत गंभीर हो रही थी. परिजनों ने जब इमरजेंसी में तैनात नर्स से मरीज को देखने व चिकित्सक को बुलाने की बात कही, तो नर्स मरीज के होश आने की बात कह परिजन को हटा दिया. इसके बाद भी मरीज की तकलीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 3:22 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में मंगलवार की दोपहर भरती मरीज उमेश राय (50) की हालत गंभीर हो रही थी. परिजनों ने जब इमरजेंसी में तैनात नर्स से मरीज को देखने व चिकित्सक को बुलाने की बात कही, तो नर्स मरीज के होश आने की बात कह परिजन को हटा दिया. इसके बाद भी मरीज की तकलीफ कम नहीं होता देख परिजनों ने जब नर्स पर चिकित्सक के बुलाने का दबाव बनाया, तो चिकित्सक पहुंचे. लेकिन तब तक उमेश ने दम तोड़ दिया था. इसके बावजूद चिकित्सक उसे जीवित बता वहां से जाने लगे.

इस पर परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. बाद में सुरक्षा गार्ड के सहयोग से मामला शांत कराया गया. बताया गया कि मीनापुर थाने के शितलपट्टी गांव निवासी शिवाजी राय (50) को पेट दर्द की शिकायत पर एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. चिकित्सक ने आंत उलझना

की बात बतायी थी. इसके लिए मंगलवार की सुबह इमरजेंसी ओटी में ऑपरेशन किया गया. इसके बाद उसे इमरजेंसी में ही रखा गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक को बुलाने के लिए कहने पर नर्स ने फटकार लगायी थी.
परिजनों दबाव पर जब डॉक्टर आये, तो मरीज की हो गयी थी मौत
मंगलवार की सुबह आंत का हुआ था ऑपरेशन

Next Article

Exit mobile version