20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्मी कंपोस्ट व गोबर गैस प्लांट के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

मुजफ्फरपुर : वर्मी कंपोस्ट, गोबर गैस व बायोगैस प्लांट लगाने के इच्छुक किसानों के लिए अच्छा अवसर है. किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर प्लांट लगा सकते हैं. राज्य सरकार ने कृषि रोड मैप के तहत जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना लागू की है. वर्मी कंपोस्ट के लिए 75 घन फीट क्षमता […]

मुजफ्फरपुर : वर्मी कंपोस्ट, गोबर गैस व बायोगैस प्लांट लगाने के इच्छुक किसानों के लिए अच्छा अवसर है. किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर प्लांट लगा सकते हैं. राज्य सरकार ने कृषि रोड मैप के तहत जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना लागू की है. वर्मी कंपोस्ट के लिए 75 घन फीट क्षमता के स्थायी उत्पादन इकाई पर 50 प्रतिशत अधिकतम तीन हजार प्रति इकाई की दर अनुदान का प्रावधान है. एक किसान पांच यूनिट लगाने के लिए आवेदन दे सकते हैं व गोबर गैस व बायोगैस के बढ़ावा देने के लिए दो घनफुट क्षमता के लिए लागत मूल्य का 50 प्रतिशत (अधिकतम 19 हजार) प्रति इकाई की दर अनुदान मिलेगा.

किसान कृषि विभाग के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर ऑन लाइन आवेदन दे सकते हैं. दरअसल विगत कुछ साल में वर्मी कंपोस्ट की मांग बढ़ी है. वर्मी कंपोस्ट मिट्टी में पोषक तत्वों की समेकित रूप से उपलब्धता व जलसंधारण की क्षमता को बढ़ाता है. खेत में उर्वरा शक्ति बनी रहती है. वही बायोगैस व गोबर गैस घरेलू बिजली उत्पादन के लिए बेहतर विकल्प है. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र में मवेशी पालन में कमी आने से गाेबर गैस का प्लांट सफल नहीं रहा है.

एक किसान अधिकतम पांच इकाई के लिए कर सकते हैं आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें