इनकम टैक्स के रडार पर सोने खरीदनेवाले
मुजफ्फरपुर : नोटबंदी की घोषणा के बाद जिले में करीब 20 करोड़ के सोने की खरीदारी हुई है. सूत्रों की मानें तो आठ नवंबर की रात से लेकर दस नवंबर तक लोगों ने करोड़ों की ब्लैक मनी सोने व हीरे की खरीदारी में लगायी है. कई लोगों ने इनकम टैक्स से बचने के लिए दो-दो […]
मुजफ्फरपुर : नोटबंदी की घोषणा के बाद जिले में करीब 20 करोड़ के सोने की खरीदारी हुई है. सूत्रों की मानें तो आठ नवंबर की रात से लेकर दस नवंबर तक लोगों ने करोड़ों की ब्लैक मनी सोने व हीरे की खरीदारी में लगायी है. कई लोगों ने इनकम टैक्स से बचने के लिए दो-दो लाख के गहने परिवार के सभी सदस्यों सहित कर्मचारियों के नाम खरीदे हैं.
इनकम टैक्स के नियम के अनुसार दो लाख तक की खरीद पर उन्हें पैन कार्ड नहीं देना पड़ा. ऐसे लोगों को उम्मीद थी कि ब्लैक मनी को सोने-हीरे व अन्य जवाहरात की खरीद में लगाने से उन्हें बैंक में रुपये जमा नहीं करना पड़ेगा. इससे वे इनकम टैक्स की नजर से बच जायेंगे. लेकिन इनकम टैक्स ने अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
जिले में करीब 20 करोड़ के सोने की हुई बिक्री
ज्वेलरी दुकानों से मांगा जा रहा बिक्री का ब्योरा
इनकम टैक्स अब ज्वेलरी दुकानों से आठ से लेकर दस नवंबर तक की बिक्री का ब्योरा लेने जा रहा है. इसमें दो लाख या उससे अधिक के अलावा दो लाख से कम कीमत की ज्वेलरी बेचे जाने का ब्योरा लेगा. विभाग ऐसे लोगों की पहचान कर उनका रिटर्न फाइल देखेगा. रिटर्न व उनके टैक्स में अंतर पाया गया तो उनसे टैक्स के स्लैब के अलावा दो सौ फीसदी पेनाल्टी वसूली जायेगी. जिन लागों ने दो लाख से कम खरीदारी की है, उनकी तहकीकात की जायेगी. उनके यहां सर्वे कर पेनाल्टी सहित टैक्स वसूली की जायेगी. इनकम टैक्स की ओर से इसकी तैयारी की जा चुकी है.
विभाग की ओर से ब्लैक मनी को पकड़ने की पूरी तैयारी की गयी है. कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स की नजर में धूल झोंक कर नहीं बच सकता. ढाई लाख से अधिक वार्षिक आय वाले लोगों के लिए एक ही उपाय है कि वे अगले महीने अपनी आय का एडवांस टैक्स जमा करें. ऐसा नहीं करने पर उनकी आय को ब्लैक मनी माना जायेगा. इसी आधार पर उन पर कार्रवाई की जायेगी.
मो शादाब अहमद, संयुक्त आयुक्त, इनकम टैक्स विभाग