सेना बहाली: अंतिम दिन 81 धर्मगुरुओं का चयन
मुजफ्फरपुर: पंडित नेहरू स्टेडियम में चार मार्च से शुरू सेना भरती की ओपेन रैली बुधवार को समाप्त हो गयी. रैली चार फरवरी से शुरू हुई थी. अंतिम दिन बुधवार को धर्मगुरु के लिए अभ्यर्थियों का चयन हुआ. इसमें 161 अभ्यर्थी शामिल हुए. शारीरिक व मेडिकल जांच के बाद इनमें से 81 अभ्यर्थियों का चयन किया […]
मुजफ्फरपुर: पंडित नेहरू स्टेडियम में चार मार्च से शुरू सेना भरती की ओपेन रैली बुधवार को समाप्त हो गयी. रैली चार फरवरी से शुरू हुई थी. अंतिम दिन बुधवार को धर्मगुरु के लिए अभ्यर्थियों का चयन हुआ.
इसमें 161 अभ्यर्थी शामिल हुए. शारीरिक व मेडिकल जांच के बाद इनमें से 81 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.
भरती निदेशक कर्नल डीडी शर्मा ने कहा, रैली की सफलता का श्रेय जिला व पुलिस प्रशासन को जाता है. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार ने रैली से पूर्व सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर एक-एक बिंदु पर तैयारी की. इसके कारण नौ दिनों तक समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के 48131 अभ्यर्थी शामिल हुए.
इनमें से 2890 का चयन किया गया. स्टेडियम के अंदर से लेकर बाहर तक किसी भी तरह का हंगामा व मारपीट की सूचना नहीं आयी. उन्होंने कहा कि आर्मी खुफिया एजेंसी व आइबी के अधिकारियों के अलर्ट रहने के कारण बहाली के दौरान एक भी बिचौलिये स्टेडियम के इर्द-गिर्द नहीं दिखाई दिये. कर्नल श्री शर्मा ने रैली में शामिल उन युवाओं को भी धन्यवाद दिया है, जिनका चयन नहीं हुआ है. वैसे युवाओं से अगली रैली की तैयारी करने की अपील की है. ताकि, इस साल के अंत तक होनेवाली रैली में उनका चयन आसानी से हो सके.