शहर के नौ होटल जाम कर रहे नाला
मुजफ्फरपुर: नगर निगम के अंचल निरीक्षक ने नाला जाम करने वाले होटल के बारे में नगर आयुक्त सीता चौधरी को रिपोर्ट किया है. अंचल-तीन के निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व वार्ड जमादार महेंद्र राम ने वार्ड-20 के नौ मिठाई दुकान व होटल की सूची देते हुए बताया है कि इन होटलों से निकलने वाला जूठा […]
मुजफ्फरपुर: नगर निगम के अंचल निरीक्षक ने नाला जाम करने वाले होटल के बारे में नगर आयुक्त सीता चौधरी को रिपोर्ट किया है. अंचल-तीन के निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व वार्ड जमादार महेंद्र राम ने वार्ड-20 के नौ मिठाई दुकान व होटल की सूची देते हुए बताया है कि इन होटलों से निकलने वाला जूठा भोजन व सारा कूड़ा नाला में फेंक दिया जाता है. इसके कारण नाला पूरी तरह जाम हो गया है.
अंचल निरीक्षक श्री सिंह ने छोटी सरैयागंज व सुतापट्टी स्थित महाराजा मिष्ठान, भारत जलपान, भगवान भोजनालय, श्री श्याम घी भंडार, सुंदर महाराज भोजनालय, वैशाली कैफे, रत्ना कैफे, वंशी स्वीट्स व राजस्थान होटल के बारे में रिपोर्ट किया है.
बताया गया है कि उक्त होटलों से निकलने वाले गंदगी के कारण पानी की निकासी बंद हो गयी है. अंचल निरीक्षक ने नगर आयुक्त से उक्त होटलों पर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग किया है. बता दें कि नगर आयुक्त ने मामले में बताया है कि नाला जाम करने वालों के खिलाफ जुर्माना के साथ ही नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.