कर्मियों ने नहीं दिये तो विभाग जारी करेगा डुप्लीकेट

मुजफ्फरपुर: कॉलेज कर्मियों के जारी हड़ताल के बीच शिक्षा विभाग ने इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. कॉलेज कर्मी गुरुवार को अगर इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराते हैं तो शुक्रवार को शिक्षा विभाग वैकल्पिक प्रवेश पत्र जारी कर देगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि परीक्षार्थियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 9:29 AM

मुजफ्फरपुर: कॉलेज कर्मियों के जारी हड़ताल के बीच शिक्षा विभाग ने इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. कॉलेज कर्मी गुरुवार को अगर इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराते हैं तो शुक्रवार को शिक्षा विभाग वैकल्पिक प्रवेश पत्र जारी कर देगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में कोई परेशानी नहीं होगी.

छात्रों के सारे कागजात कॉलेज व स्कूलों में जमा हैं. इसके आधार पर उन्हें डुप्लीकेट प्रवेश पत्र दिया जायेगा. मसले पर विमर्श करने के लिए केंद्राधीक्षकों की बैठक बुलायी गई है. फोटो, परीक्षा केंद्र का नाम, विषय व रॉल नंबर एक कागज पर लिखकर प्राचार्य प्रवेश पत्र जारी कर सकेंगे. परीक्षार्थियों के सारे कागजात कॉलेजों में सुरक्षित हैं.

दोपहर में कॉलेजों में तोड़ फोड़ की रिपोर्ट मिली है. एसडीओ पूर्वी भी मामले को गंभीरता से देख रहे हैं. समय पर परीक्षार्थियों के लिए सारे काम किये जायेंगे. अब बड़ा सवाल है कि 15 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों को प्रवेश पत्र क्यों दिया गया. परीक्षा के लिए 48 घंटे बचे हैं तो परीक्षार्थियों को पढ़ने के बजाय तोड़ फोड़ व हंगामा करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version