मुहल्ले में दस, एक परिवार के चार लोग पीड़ित
Advertisement
डेंगू की चपेट में सिकंदरपुर मुहल्ला
मुहल्ले में दस, एक परिवार के चार लोग पीड़ित स्वास्थ्य विभाग करा रहा फाॅगिंग, मच्छरों पर असर नहीं मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मुहल्ला इन दिनों डेंगू की चपेट में है. यहां दस लोग बीमारी से पीड़ित है. पिछले दिनों मुहल्ले में फाॅगिंग भी करायी गयी है. लेकिन डेंगू का कहर लगातार फैलता जा रहा है. इसी […]
स्वास्थ्य विभाग करा रहा फाॅगिंग, मच्छरों पर असर नहीं
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मुहल्ला इन दिनों डेंगू की चपेट में है. यहां दस लोग बीमारी से पीड़ित है. पिछले दिनों मुहल्ले में फाॅगिंग भी करायी गयी है. लेकिन डेंगू का कहर लगातार फैलता जा रहा है. इसी मुहल्ले में आयुर्वेद के डॉक्टर चंद्रशेखर मिश्रा के परिवार में चार लोग डेंगू के लक्षणों से पीड़ित हैं. उनके बेटे अजय कुमार, भाई कैलाश चंद्र, राकेश कुमार व भावज मीना देवी का इलाज चल रहा है. इसके अलावा इस मुहल्ले में छह अन्य लोग डेंगू से पीड़ित हुए. एसपी कोठी के सामने, द्वारिकापुरी विवाह भवन के पास व सिकंदरपुर रोड में इस बीमारी का प्रकोप है. हैरत की बात यह है कि सभी लोगों को यहीं डेंगू हुआ है.
मुहल्लावासियों का कहना है कि यहां सफाई नहीं होती. नाले से पानी भी नहीं निकाला जाता. मुहल्ले में डेंगू के प्रकोप से हमलोग डरे रहते हैं. डॉ चंद्रशेखर मिश्रा कहते हैं कि सबसे ज्यादा चिंता बच्चों को लेकर है. मच्छरों से उन्हें कैसे बचाया जाये. इसी मुहल्ले के अरुण कुमार कहते हैं कि मुहल्ले में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement