पुराने नोट पर गांव में रजिस्ट्री, शहर में नहीं
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के बैंकों में दो तरह के नियम है. गांव के बैंक पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट को लेकर जमीन रजिस्ट्री का चालान जमा कर रहा है, लेकिन शहरी इलाके के बैंक इससे इनकार कर रहे हैं. रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारी ने जब बैंक प्रशासन से संपर्क साधा, तब आरबीआइ के […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के बैंकों में दो तरह के नियम है. गांव के बैंक पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट को लेकर जमीन रजिस्ट्री का चालान जमा कर रहा है, लेकिन शहरी इलाके के बैंक इससे इनकार कर रहे हैं. रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारी ने जब बैंक प्रशासन से संपर्क साधा, तब आरबीआइ के नियम का हवाला दिया गया. हालांकि, आरबीआइ ने जो गाइड लाइन जारी किया है. उसके मुताबिक सभी सरकारी कार्य में पुराने नोट 24 नवंबर तक मान्य है. बैंकों के इस रवैया से शहरी इलाके एवं जिला अवर निबंधक ऑफिस के अधीन पड़ने वाले इलाके के लोगों को जमीन रजिस्ट्री कराने में काफी दिक्कतें आ रही है.
जिला अवर निबंधक निलेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल में इस तरह की परेशानी नहीं है, लेकिन शहर में बैंक चालान जमा करने से इनकार कर रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इससे राजस्व वसूली प्रभावित हो रहा है.