रोक के बाद भी मोतीपुर टॉल प्लाजा पर वसूली

टॉल प्लाजा पर वसूली के लिए रोका गया ट्रक. मोतीपुर -साहेबगंज स्टेट हाइवे पर हो रही वसूली मोतीपुर : प्रधानमंत्री का आदेश मोतीपुर में टॉल टैक्स पर कोई असर नहीं है. बड़े नोट के चलन को बंद करने के बाद पूरे देश के टॉल प्लाजा पर टैक्स जमा करने से गाड़ियों को छूट दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 3:57 AM

टॉल प्लाजा पर वसूली के लिए रोका गया ट्रक.

मोतीपुर -साहेबगंज स्टेट हाइवे पर हो रही वसूली

मोतीपुर : प्रधानमंत्री का आदेश मोतीपुर में टॉल टैक्स पर कोई असर नहीं है. बड़े नोट के चलन को बंद करने के बाद पूरे देश के टॉल प्लाजा पर टैक्स जमा करने से गाड़ियों को छूट दी गयी थी. यह आदेश यहां फेल है. प्रधानमंत्री ने टैक्स फ्री किये जाने की अवधी आगामी 24 नवंबर तक कर रखा है. मोतीपुर- साहेबगंज पथ पर मोतीपुर थाना के महमदपुर बलमी पुल से गुजरने वाली गाड़ियों से टैक्स वसूली का मामला सामने आया है. इस पुल पर ठेकेदार बेखौफ होकर पैसे उगाही कर रहे हैं.

लेकिन, कोई भी अधिकारी मुंह खोलने और कार्रवाई को तैयार नहीं है. जबकि प्रतिदिन कई बड़े पदाधिकारी पुल से होकर गुजरते हैं. इसे राज्य सरकार का मामला बताकर वसूली को सही बता रहे हैं. जानकारी हो कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा उक्त पथ पर पुल का निर्माण कराया गया था. इसके चालू होते ही राज्य सरकार ने इस पुल पर टैक्स वसूली का टेंडर कर ठेकेदार को दिया. यह राशि प्रत्येक वाहनों के लिए अलग- अलग है.

यह राज्य सरकार का मामला है. उन्हें सरकार से अब तक टैक्स वसूली रोकने से संबंधित पत्र नहीं मिला है. मोतीपुर थाना ने भी वसूली रोकने के लिए नहीं कहा है. पत्र मिलने के बाद टैक्स की वसूली रोकी जायेगी.

मनोज कुमार, प्रबंधक, टॉल प्लाजा, मोतीपुर

सरकार के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से टैक्स की वसूली बंद है. उन्हें टैक्स वसूले जाने की जानकारी नहीं है. मामले की जांच कर उचित फैसला लिया जायेगा.

अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, मोतीपुर

Next Article

Exit mobile version