मुजफ्फरपुर : सकरा थाना के हरलोचन गांव निवासी महिला ममता कुमारी ने शादी के बाद पति को रेलवे में नौकरी होने पर दहेज में स्कार्पियों की मांग कर प्रताड़ित करने का अारोप लगा एसएसपी विवेक कुमार को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. एसएसपी ने पीड़ित महिला की आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जिम्मेवारी महिला थाने की पुलिस को दी है.
रेलवे में नौकरी मिली, तो पत्नी को कर रहा प्रताड़ित
मुजफ्फरपुर : सकरा थाना के हरलोचन गांव निवासी महिला ममता कुमारी ने शादी के बाद पति को रेलवे में नौकरी होने पर दहेज में स्कार्पियों की मांग कर प्रताड़ित करने का अारोप लगा एसएसपी विवेक कुमार को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. एसएसपी ने पीड़ित महिला की आवेदन के आलोक में मामले की […]
एसएसपी को सौंपे आवेदन में महिला ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पूर्व मनियारी थाना के हरपुर बलड़ा निवासी आदित्य कुमार से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा उसके बाद दहेज में बाइक की मांग कर प्रताड़ित कर रहा था. इस बीच 21 नवंबर 2015 को उसकी नौकरी रेलवे के लोको पायलट में हो गई. उसके बाद दहेज में स्कार्पियो की मांग कर प्रताड़ित करने लगे. पति आदित्य कुमार, ससुर बैद्यनाथ साह और सास धर्मशीला देवी सभी एक साथ मिलकर घर में बंद करके पिटाई करते थे. लगातार प्रताड़ना से तंग आकर अपने पिता को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद उसके पिता के साथ मायके से चार-पांच लोग पहुंचे. पंचायत के फैसले के बाद दस दिन तक ठीक ठाक रखा. उसके बाद फिर से दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगा. इस बीच 16 अक्टूबर 2016 को मारपीट कर सारा सामान छीन लिया और घर से निकाल दिया.
पीड़ित महिला एसएसपी को आवेदन सौंप लगायी इंसाफ की गुहार
मनियारी थाना के हरपुर बलड़ा गांव की रहने वाली है पीड़िता
एसएसपी ने मामले की जांच की जिम्मेवारी महिला थाने को दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है