एस्सेल वसूलेगा “17.50 करोड़

सख्ती. 1800 बकायेदारों को िबजली कंपनी ने भेजा नोटिस मुजफ्फरपुर : बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल सख्ती से पेश आयेगा. राज्य सरकार व ऊर्जा विभाग के कड़े निर्देश के बाद बिल वसूली के लिए कंपनी पुलिस की भी मदद लेगी. कंपनी ने इसके लिए थानेवार सूची बनाकर वसूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 4:03 AM

सख्ती. 1800 बकायेदारों को िबजली कंपनी ने भेजा नोटिस

मुजफ्फरपुर : बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल सख्ती से पेश आयेगा. राज्य सरकार व ऊर्जा विभाग के कड़े निर्देश के बाद बिल वसूली के लिए कंपनी पुलिस की भी मदद लेगी. कंपनी ने इसके लिए थानेवार सूची बनाकर वसूली की पूरी तैयारी कर ली है. अब सिर्फ पुलिस के वरीय अधिकारियों से औपचारिक मंजूरी लेनी है. एस्सेल ने शहर के 1800 ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है
जो समय पर बिल नहीं चुकता करने के कारण डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं. पहले इन सभी उपभोक्ताओं को वकालतन नोटिस भेजा गया, लेकिन अधिकतर उपभोक्ताओं ने इसका जवाब नहीं दिया. इसके बाद कंपनी ने राज्य सरकार व ऊर्जा विभाग को पूरे मामले से अवगत कराया. सरकार ने भी सख्ती के साथ बकाया वसूली करने को हरी झंडी दे दी है. एस्सेल ने अब इन सभी उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काटने एवं एफआइआर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
काटे जायेंगे कनेक्शन होगी एफआइआर
डिफॉल्टर घोषित हुए उपभोक्ता, कंपनी ने कनेक्शन काटने के लिए तैयार की सूची
सरकार ने भी बकायेदारों से
वसूली के लिए सख्त कदम उठाने को दिये निर्देश
पॉश इलाके में सबसे ज्यादा बकाया
शहर के पॉश इलाके में बिजली बिल बकाया रखने के कारण सबसे ज्यादा उपभोक्ता डिफॉल्टर हैं. कंपनी ने इसकी थानेवार सूची तैयार की है. शहर के नगर थाना इलाके में सबसे ज्यादा 5.93 करोड़ व काजीमुहम्मदपुर में 2.90 करोड़ रुपये बकाया है. इसके बाद मिठनपुरा में डेढ़ करोड़ से अधिक एवं सदर क्षेत्र में 85 लाख रुपये बकाया है. अहियापुर थाना इलाके के उपभोक्ताओं के यहां भी कंपनी का करीब 70 लाख रुपये बकाया है. ब्रह्मपुरा व बेला थाने इलाके के उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version