20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीडीएम की शिक्षा को मिला एनएसएस अवार्ड

शहर की बेटी ने बढ़ाया मान राष्ट्रपति भवन में शनिवार को एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा िशक्षा कुमारी को इंिदरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड से सम्मािनत करते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी. मुजफ्फरपुर : एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा शिक्षा कुमारी ने िजला समेत बिहार का नाम रोशन किया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिक्षा को शनिवार को […]

शहर की बेटी ने बढ़ाया मान

राष्ट्रपति भवन में शनिवार को एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा िशक्षा कुमारी को इंिदरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड से सम्मािनत करते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी.
मुजफ्फरपुर : एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा शिक्षा कुमारी ने िजला समेत बिहार का नाम रोशन किया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिक्षा को शनिवार को इंदिरा गांधी एनएसएस अवार्ड से सम्मानित किया है. देशभर से 31 एनएसएस स्वयंसेवकों को यह सम्मान िदया गया. इसमें बिहार से केवल शिक्षा कुमारी थी. शिक्षा काॅमर्स पार्ट-थर्ड की छात्रा हैं. इन्होंने स्लम एिरया में गरीबों के बीच शिक्षा की अलख जगाया है. इतना ही नहीं, उसने स्लम एरिया में पौधराेपण कर पर्यावरण को बचाने की पहल की है.
कई बार रक्तदान िकया है. साथ ही लोगाें को रक्तदान के िलए जागरूक िकया है. भूकंप पीड़िताें की मदद करने में भी उसकी सराहनीय भूमिका रही है. इन्हीं कामों को देखते हुए िशक्षा का चयन उक्त सम्मान के िलए हुआ. शिक्षा को अवार्ड मिलने से उसकी मां सोनी वर्मा व पिता सुनील कुमार वर्मा काफी खुश हैं.
एनएसएस में बेहतर काम के लिए मिला सम्मान
पूरे देश से 31 एनएसएस स्वयंसेवकों में हुआ था चयन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें