कदाचार मुक्त होगी इंटर की परीक्षा

मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त होगी. इसको लेकर गुरुवार को डीएम अनुपम कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, पश्चिमी एसडीओ नुरुल हक शिवली समेत जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक मौजूद थे. बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 9:02 AM

मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त होगी. इसको लेकर गुरुवार को डीएम अनुपम कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, पश्चिमी एसडीओ नुरुल हक शिवली समेत जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक मौजूद थे. बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए डीएम ने कई दिशा निर्देश दिये.

जिलाधिकारी ने बैठक में केंद्राधीक्षक को कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों की जांच, सिटिंग प्लान, वीडियोग्राफी, जेनेरेटर की व्यवस्था व पीने की पानी, परीक्षा कक्ष में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था, चिकित्सा से संबंधित व्यवस्था की जाय. उन्होंने केंद्राधीक्षक व वीक्षक को परीक्षा के संचालन संबंधित नियमों से भी अवगत कराया. जिलाधिकारी ने कहा कि अगर परीक्षा के संचालन में कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाये.

डीइओ ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कदाचार होता है तो उसके जिम्मेवार स्टैटिक दंडाधिकारी होंगे. परीक्षा केंद्र पर शिक्षक छात्र को मदद करते पकड़े गये तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा हॉल के अंदर किसी तरह के चिट-पुरजे लेकर नहीं प्रवेश करने की घोषणा माइक से की जायेगी. प्रत्येक परीक्षार्थी को चेक कर केंद्र के आंदर प्रवेश कराया जायेगा. गश्ती मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र का सही से जांच करेंगे. जिले के 32 केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षा 15 से 28 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा सुबह 9.45 से 1.00 बजे तक होगी. प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में 10 मिनट पूर्व खोले जायेंगे.

परीक्षा में विशेष परिस्थितियों से निबटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 2210755 तथा 2212105 है.

आज रिपोर्ट देंगे बीइओ
डीइओ ने मुशहरी, कुढ़नी, बोचहां व नगर बीइओ को शुक्रवार के दस बजे दिन तक परीक्षा केंद्रों पर बेंच व डेस्क की कमी का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. वहीं, जिन केंद्रों पर बेंच-डेस्क नहीं है, वहां उपलब्ध कराने को कहा है. बीइओ को 10-15 वीक्षक को रखने का निर्देश दिया गया है. ताकि, जरूरत पड़ने पर इन वीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर भेजा जा सके. डीइओ ने कहा है कि 30 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर जरूरत के अनुसार महिला वीक्षक को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. केंद्र के भीतर एडमिट कार्ड, कलम, पेंसिल के अतिरिक्त कोई भी सामग्री नहीं ले जाना है.

Next Article

Exit mobile version