स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
सदर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चौक पर शॉट सर्किट से लगी दुकान में आग. मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चौक पास बुधवार की देर रात नारायण ऑटो स्पेयर की दुकान में आग लग गयी. इसकी वजह दुकान में रखा मोबिल, ग्रीस सहित अन्य सामान जल गये. घटना में करीब पांच लाख से अधिक […]
सदर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चौक पर शॉट सर्किट से लगी दुकान में आग.
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चौक पास बुधवार की देर रात नारायण ऑटो स्पेयर की दुकान में आग लग गयी. इसकी वजह दुकान में रखा मोबिल, ग्रीस सहित अन्य सामान जल गये. घटना में करीब पांच लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अचानक बंद दुकान से धुआं निकलता दिखायी दिया. लोगों ने पानी के मोटर चला दिये और पाइप के जरिये आग बुझाने का प्रयास किया. इसकी सूचना दुकान के मालिक उमेश कुमार को दी. वह मौके पर पहुंचे. फायर सर्विस को फोन करके घटना की जानकारी दी.
फायर बिग्रेड की गाड़ी आने से पहले मोहल्ले के लाेगों ने आग पर काबू पा लिया था. मोहल्ले के लोगों ने अगर आग को सही समय पर नहीं बुझाया होता, तो अगल-बगल स्थित दुकान व एटीएम भी इसकी चपेट में आ जाते. हालांकि, इस बीच दुकान में रखा सारा सामान पूरी तरह से जल चुका था. इधर बिजली विभाग को जानकारी होने
पर उस एरिया की बिजली को भी
काट दिया.