कांटी थर्मल बंद होने से उत्तर बिहार ”अंधेरे में”
नया टोला, भगवानपुर समेत कई फीडरों की बत्ती रहेगी गुल मुजफ्फरपुर : पहले से ही बिजली का संकट झेल रहे लोगों को शुक्रवार को भी पेशानी होगी. एस्सेल कई फीडर को घंटों बंद रखेगा. पीआरओ राजेश चौधरी के मुताबिक शहर के 33 केवीए नया टोला फीडर सुबह 11 से शाम के पांच बजे तक बंद […]
नया टोला, भगवानपुर समेत कई फीडरों की बत्ती रहेगी गुल
मुजफ्फरपुर : पहले से ही बिजली का संकट झेल रहे लोगों को शुक्रवार को भी पेशानी होगी. एस्सेल कई फीडर को घंटों बंद रखेगा. पीआरओ राजेश चौधरी के मुताबिक शहर के 33 केवीए नया टोला फीडर सुबह 11 से शाम के पांच बजे तक बंद रहेगा. इसी तरह 33 केवीए भगवानपुर फीडर सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक, 11 केवीए टाउन वन फीडर सुबह 10 से 11.30 बजे एवं 11 केवीए जीरोमाइल खबड़ा फीडर सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा.