पेट्रोल पंप पर गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर : शहर के शेरपुर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात 500 रुपये का चेंज नहीं देने पर पंपकर्मी से मारपीट और फायरिंग करने के मामले में शुक्रवार को सदर पुलिस ने जख्मी नोजलमैन दीपेंद्र के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें हसन चक बंगरा निवासी सुनील महतो […]
मुजफ्फरपुर : शहर के शेरपुर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात 500 रुपये का चेंज नहीं देने पर पंपकर्मी से मारपीट और फायरिंग करने के मामले में शुक्रवार को सदर पुलिस ने जख्मी नोजलमैन दीपेंद्र के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें हसन चक बंगरा निवासी सुनील महतो समेत पांच लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है.
पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रहीं है. पंप संचालक गजेंद्र दूबे ने पुलिस व प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की मांग की है.
डीएसपी ने देखा सीसीटीवी फुटेज
नगर डीएसपी आशीष आनंद सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह के साथ शेरपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर पहुंचे. दो घंटे तक पंप पर जख्मी नोजलकर्मी व संचालक से पूछताछ की. उन्होंने सीसीटीवी में कैद गोलीबारी करते आरोपित का फुटेज देखा. थानाध्यक्ष को उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया.