मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन की जमीन का वीडियोग्राफी का काम पूरा हो चुका है. शनिवार को कर्मचारी व अमीन की टीम ने जलक्षेत्र से मन के चारों ओर की जमीन की वीडियो बनायी. यह पूरी कवायद सिकंदरपुर मन के कुल एरिया का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है. आगामी एक दिसंबर को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद अतिक्रमणमुक्ति के अभियान की समीक्षा करेंगे. डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां ने बताया कि बैठक से पूर्व ही मन का वीडियो तैयार कर प्रशासन को सौंप दिया जायेगा.
सिकंदरपुर मन के जलक्षेत्र से जमीन की हुई वीडियोग्राफी
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन की जमीन का वीडियोग्राफी का काम पूरा हो चुका है. शनिवार को कर्मचारी व अमीन की टीम ने जलक्षेत्र से मन के चारों ओर की जमीन की वीडियो बनायी. यह पूरी कवायद सिकंदरपुर मन के कुल एरिया का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है. आगामी एक दिसंबर को […]
मन की जमीन को सुरक्षित रखने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद के निर्देश पर पहले ही कैडेस्टल व रिविजनल सर्वे का तुलनात्मक नक्शा तैयार किया जा चुका है. कैडेस्टल सर्वे में मन का कुल एरिया 149.29 एकड़ था. फिलहाल मन का कुल रकबा 120.84 एकड़ है. कैडेस्टल सर्वे के अनुसार, मन की 10.70 एकड़ जमीन अब रैयतों के नाम हो चुका है.
वहीं शेष 17.75 एकड़ जमीन बिहार सरकार के नाम पर है. फिलहाल प्रशासन सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए मन को अतिक्रमणमुक्त किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है