शराबबंदी का उद्देश्य है नशामुक्त समाज

मद्य निषेध दिवस. निकाली गयी जागरूकता रैली, स्कूलों में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शराबबंदी का मुख्य उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाना है. किसी को जेल भेजना हमारा मकसद नहीं. इससे हमें काेई खुशी नहीं मिलती. हमें मालूम है कि जिस परिवार कोई सदस्य जेल जाता है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 2:43 AM

मद्य निषेध दिवस. निकाली गयी जागरूकता रैली, स्कूलों में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता

मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शराबबंदी का मुख्य उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाना है. किसी को जेल भेजना हमारा मकसद नहीं. इससे हमें काेई खुशी नहीं मिलती. हमें मालूम है कि जिस परिवार कोई सदस्य जेल जाता है, तो उसे कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन, किसी प्रावधान को लागू कराने के लिए कभी-कभी कठोर कदम उठाने की आवश्यकता पड़ती है. वे शनिवार को मद्यनिषेध दिवस के अवसर पर शहीद खुदीराम बोस मैदान में विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षकों व छात्रों को संबोधित कर रहे थे.
मद्य निषेध दिवस पर सुबह स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. शहर के प्रमुख विद्यालयों से स्लोगन का पोस्टर व बैनर लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए स्टेडियम पहुंचे़ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मद्य निषेध व नयी उत्पाद नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लेकिन, इस अभियान में शिक्षक व स्कूली बच्चों को भी शामिल किया जाना चाहिए.
इसके लिए शिक्षकों को स्वयं नयी उत्पाद नीति को अच्छी तरह से पढ़ व समझ लेनी चाहिए, ताकि बच्चों व समाज के अन्य लोगों को भी वे जागरूक कर सकें. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों व आस-पड़ोस के अन्य लोगों से आसूचना संग्रहित कर प्रशासन को उसका फीडबैक देने का निर्देश दिया.
कोई चोरी-छुपे नशा करता है तो समझाएं. डीएम ने कहा कि यदि समाज का कोई व्यक्ति चोरी-छुपे नशा करता है, तो उन्हें समझाएं. मद्य निषेध का लाभ बताएं. ऐसे लोगों के लिए जिलास्तर पर सदर अस्पताल में नशामुक्ति केंद्र बनवाया गया है. वहां इलाज के साथ काउंसेलिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था है. शराबबंदी के असर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके प्रभावी तरीके से लागू होने के कारण जिले में अमन-चैन कायम हुआ है. लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है. जो लोग चोरी-छुपे शराब का कारोबार कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
निबंध में शिवम, पेंटिंग में निधि अव्वल. मद्य निषेध के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ
था. समारोह में डीएम ने इसके विजेताओं को सम्मानित किया. निबंध प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर सरैया के दशम कक्षा का छात्र शिवम कुमार पहले, उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारिकानगर की नौवीं की छात्रा काजल कुमारी दूसरे व उच्च माध्यमिक विद्यालय बोचहां के नवम का छात्र कौशल कुमार तीसरे स्थान पर रहा. वहीं, पेंटिंग में एमएसकेबी स्कूल की नवम की छात्रा निधि कुमारी पहले, नथुनी भगत उच्च विद्यालय की नवम की छात्रा अफरीन दूसरे व राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय की नौवीं की छात्रा शिवानी रानी तीसरे स्थान पर रही.
मौके पर एमएसकेबी, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, नथुनी भगत उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मद्य निषेद पर अपनी बात बेबाकी से रखते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, एसडीओ पश्चिमी रंजीता, डीइओ सत्येंद्र नारायण कंठ, डीपीओ कामेश्वर प्रसाद कामती भी मौजूद थे. मंच संचालन डीपीआरओ नागेंद्र कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने किया. मद्य निषेध दिवस पर शहर के प्रमुख विद्यालयों से सुबह प्रभातफेरी निकली. इसमें स्लोगन, पोस्टर व नारों से बच्चों ने लोगों को नशे का नुकसान बताया.
ठंड के बावजूद नशामुक्ति अभियान को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला.
शिक्षकों व स्कूली बच्चों से बोले डीएम, अच्छे काम के लिए कठोर कदम जरूरी
प्रतियोिगता में विजयी प्रतिभािगयों के साथ डीएम, डीडीसी व अन्य अिधकारी.
जागरुकता रैली में शािमल स्कूली छात्र-छात्राएं.

Next Article

Exit mobile version