23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कावंरियों की स्वास्थ्य जांच के लिये 90 चिकित्सक रहेंगे तैनात

कावंरियों की स्वास्थ्य जांच के लिये 90 चिकित्सक रहेंगे तैनात

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांवर यात्रा शुरू होने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयार कर ली है. कांवरियों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिये 90 चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है. इन चिकित्सकों की ड्यूटी 20 जुलाई से लगायी गयी है. चिकित्सक 19 अगस्त तक कांवरियों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिये तैनात रहेंगे. चिकित्सक की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगायी गयी है. ड्यूटी सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक में दो चिकित्सक रहेंगे जबकि दिन के दो बजे से रात्रि दस बजे तक दो चिकित्सक रहेंगे. वहीं रात्रि दस बजे से सुबह दस बजे तक दो चिकित्सक की तैनाती रहेगी. सिविल सर्जन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में छह चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके साथ ही पीएचसी में उनके लिए अलग से बेड का वार्ड तैयार किया गया है. इसके अतिरिक्त उपचार के लिए बूथों पर भी मेडिकल किट भेजी गयी है. इनमें सभी आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी है. कांवरियों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है. सीएचसी पीएचसी के चिकित्सकों को बेड का वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया है. यदि किसी कांवरिये को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो इस वार्ड में भर्ती किया जायेगा. सीएस ने कहा कि कांवरियों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही एंबुलेंस भी तैनात रहेंगे. कांवरियों के लिये अतिरिक्त मंदिर के निकट दो बूथ बनाए गए हैं. जिन पर स्वास्थ्य कर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी. बूथों पर मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी. सभी आवश्यक दवा रहेंगी. मेडिकल किट में एंटी रेबीज और एंटी स्नेक इंजेक्शन के अतिरिक्त बदन दर्द, पेट दर्द, गैस, बुखार, नजला, जुकाम, खांसी, मल्टी विटामिन और मरहम पट्टी आदि रहेंगी. सीएस ने कहा कि 29 दिनों तक कांवरियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें