11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संवाद में 90 प्रतिशत शिकायतें अंकपत्र की

जिन छात्रों की ओर से शिकायतें की गयी, उनमें से करीब 90 प्रतिशत मामले डिग्री और अंकपत्र से जुड़े थे. कई मामलों में विश्वविद्यालय की ओर से अंकपत्र भेजे जाने के बाद डिग्री कॉलेज के स्तर से छात्रों को दौड़ाने की भी शिकायत मिली.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं. जिन छात्रों की ओर से शिकायतें की गयी, उनमें से करीब 90 प्रतिशत मामले डिग्री और अंकपत्र से जुड़े थे. कई मामलों में विश्वविद्यालय की ओर से अंकपत्र भेजे जाने के बाद डिग्री कॉलेज के स्तर से छात्रों को दौड़ाने की भी शिकायत मिली. मोतिहारी से चौथी बार छात्र संवाद में शिकायत लेकर पहुंचे नीरज सिंह ने बताया कि उन्होंने 2004 में स्नातक उत्तीर्ण किया था. इसके बाद से शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे. सक्षमता उत्तीर्ण होने के बाद काउंसेलिंग के लिए डिग्री की जरूरत है. ऐसेे में नौ सितंबर को आवेदन करने के बाद से अबतक मोतिहारी से चार बार आ चुके हैं. हर बार आवेदन लेकर लौटा दिया जाता है.

आवेदन करने के बाद भी डिग्री नहीं मिली

इंटीग्रेटेड बीएड की सत्र 2022-26 की छात्रा पूजा कुमारी चौथे सेमेस्टर में एक अंक कम मिलने से फेल हो गयी है. छात्रा ने कहा कि उसने बेहतर उत्तर दिया था. कॉपी पर सही की चिह्न भी लगा है लेकिन कम अंक मिले हैं. पीजी कॉमर्स विभाग की छात्रा रुखसाना खातून को मार्च में आवेदन करने के बाद भी डिग्री नहीं मिली. वहीं इसी विभाग की छात्रा कनक लता को पिछले वर्ष से डिग्री के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. वैशाली से पहुंचे छात्र राजा कुमार ने बताया कि उसका स्नातक का परिणाम पोर्टल पर दिखा था, लेकिन इसके बाद से परिणाम हटा दिया गया. अब रोल नंबर-रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर पेज ब्लैंक हो जा रहा है. एसएनएस कॉलेज की छात्रा सुहाना खातून अंकपत्र के लिए दो वर्ष से इंतजार कर रही है. छात्रा के आवेदन के बाद जब स्टेटस देखा गया तो दो वर्ष पूर्व ही उसका अंकपत्र कॉलेज को भेजा जा चुका है. इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य को मामले से अवगत कराया गया. संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने की. मौके पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान, डिप्टी कंट्राेलर-1 डॉ रेणु बाला, डिप्टी कंट्रोलर-2 डॉ आनंद प्रकाश दूबे, अतिथि गृह के प्रभारी डॉ अमर बहादुर शुक्ला के साथ ही परीक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें