20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 जिलों के एइएस पीड़ितों के लिए 90 पीकू बेड और दो आइसोलेशन तैयार

12 जिलों के एइएस पीड़ितों के लिए 90 पीकू बेड और दो आइसोलेशन तैयार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चमकी बुखार और जापानी इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए प्रभावित 12 जिलों से पीड़ित होकर आने वाले बच्चों के लिये स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अस्पताल की व्यवस्था की है. इसमें 12 सीएचसी, चार पीएचसी, सदर अस्पताल, केजरीवाल अस्पताल और एसकेएमसीएच का पीकू वार्ड तैयार है. यहां ट्रेनिंग के बाद डॉक्टर व नर्स की तैनाती की गयी है. मंगलवार को हुए वीसी में मुख्यालय को यह जानकारी दी गयी है. प्रधान सचिव ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, सारण, सिवान, समस्तीपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चम्पारण, मधुबनी, बेगूसराय, बेतिया से इसकी जानकारी ली की कहा क्या व्यवस्था की गयी है.

गंभीर मरीजों के लिए हुई व्यवस्था

एइएस को लेकर 10 ट्राइएज बेड, 90 पीकू बेड और दो आइसोलेशन बेड तैयार किया गया है. एसकेएमसीएच स्थित पीकू के सभी बेड पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. मरीजों का इलाज अत्याधुनिक तरीके से हो इसके लिए 20 वेंटिलेटर, 102 कार्डियक मॉनिटर, 21 रेडिएंट वार्मर, 90 सीरिंज पम्प, 51 नेवोलाईजर, 02 डिफिब्रीलेटर, 102 इन्फ्यूजन पम्प, 21 पोर्टेबल सक्शन, 51 पेडिएट्रिक्स लेरिंजोस्कोप, 08 प्रोसड्यूरोलाईट, 34 अम्बू बैग, 15 ब्रेस्ट पंप, सीबीसी मशीन और फुल्ली ऑटोबायोकेमेस्ट्री एनालाइजर आदि की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें