22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में शिक्षा में गुणात्मक सुधार को बनेंगे 90 स्मार्ट क्लास

मुजफ्फरपुर में शिक्षा में गुणात्मक सुधार को बनेंगे 90 स्मार्ट क्लास

डीएम ने की बैठक, योजनाओं को लेकर दिये निर्देश मुजफ्फरपुर. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सरकार के विकासात्मक व जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को पूरी जवाबदेही के साथ ससमय काम पूरा करने के निर्देश दिये. धान अधिप्राप्ति की समीक्षा में जिला में 137 लॉट सीएमआर प्राप्त नहीं होने पर बीडीओ, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी स्थलीय भ्रमण कर मिलर से सीएमआर उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि जब धान के समतुल्य चावल नहीं देते तक मिलर अपना निजी कारोबार नहीं करेंगे. इसकी निगरानी के निर्देश दिये गये. यदि किसी पैक्स के पास धान नहीं है तो उसके गोदाम का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को दिया गया. धान नहीं रहने की स्थिति में गबन मानते हुए केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया. लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रत्येक दिन कम से कम 8 लॉट (290 क्विंटल) सीएमआर प्राप्ति के निर्देश दिये गये. डिस्पैच को लेकर सख्त निर्देश दिये गये. सभी सहायक गोदाम प्रबंधक को मुख्यालय में बने रहने तथा रविवार व छुट्टी के दिन भी उपस्थित रहकर खाद्यान्न का प्रेषण करने का निर्देश दिया. म्यूटेशन के मामलों में अगस्त माह में 2880 आवेदन प्राप्त हुए तथा 10526 आवेदन का निष्पादन किया गया है. साथ ही अभियान बसेरा, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र, जमीन मापी आदि के कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. —— प्रधानाध्यापक 50000 तक ही खर्च कर सकेंगे शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने तथा विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल पैदा करने हेतु 90 स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे तथा 10 स्कूलों में अटल लैब की स्थापना की जायेगी. विद्यालयों में बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्य हेतु शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश के अनुरूप अब प्रधानाध्यापक 50000 तक ही खर्च करेंगे जबकि 50000 से 500000 तक जिला पदाधिकारी के अनुमोदन से कार्य किए जाएंगे. वहीं प्राथमिकता के आधार पर स्कूल में शौचालय की सुविधा, मरम्मती, पेयजल की सुविधा, रसोईघर निर्माण, विद्युतीकरण, बेंच-डेस्क का क्रय, वृहद मरम्मती एवं जीर्णोद्धार का कार्य, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, प्रयोगशाला सामग्री का क्रय शामिल है. सभी बीडीओ को मूलभूत सुविधाओं के निर्माण को लेकर प्राथमिकता सूची मंगलवार तक प्रधानाध्यापक से बात कर तैयार करने का निर्देश दिया गया. —- मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन 29 तक कर लें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त कार्यक्रमानुसार जिले में 20 अगस्त से ही सभी 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बीएलओ द्वारा बीएलओ ऐप के माध्यम से निर्वाचकों का हाउस टू हाउस सर्वे /गृहवार सत्यापन प्रारंभ हो गया है. उक्त अभियान के तहत बीएलओ द्वारा बीएलओ एप से, अर्थात ऑनलाइन माध्यम से गृहवार, निर्वाचको की प्रविष्टियों में वांछित सुधार, विशेष रूप से फोटो, आयु, नाम, पते आदि में सुधार, मृत अथवा स्थायी रूप से शिफ्टेड निर्वाचकों के सत्यापन के उपरांत विलोपन, पात्र युवाओं का निर्वाचक सूची में पंजीकरण आदि जैसे अहम कार्य किए जा रहे है. सभी बीडीओ को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन 29 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 सितंबर तक आवेदन लिया जाना है. इसके लिए डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार प्रचार-प्रसार कर आवेदन लेने के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें