जून में 90 % टीकाकरण, ऐसे ही करते रहें प्रदर्शन

जून में 90 % टीकाकरण

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:18 PM

मुजफ्फरपुर. जिले में नियमित टीकाकरण का प्रदर्शन ठीक नहीं है. ऐसे में सिविल सर्जन ने समीक्षा बैठक की. बैठक में 77 प्रतिशत से बढ़कर 83 प्रतिशत और जून में 90 प्रतिशत होने पर सीएस ने कहा कि हर माह ऐसे ही टीकाकरण कराते रहें. जिला में टीकाकरण का प्रदर्शन 94 प्रतिशत होना चाहिए. अगले तीन माह के अंदर लक्ष्य बढ़ा लें. सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियाें काे इसके निर्देश दिये हैं. सीएस ने कहा कि टीकाकरण की पूरी डिटेल पोर्टल पर डाल दें. जिससे मुख्यालय को इसकी सूचना मिल सके. सीएस ने सभी प्रभारियाें काे गाइडलाइन जारी कर कम टीकाकरण वाले प्रखंडाें का भ्रमण करने को कहा है. बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ नवीन, मनीष, लवली समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version