सुबह 5.08 बजे आया था भूकंप, घरों से निकले लोग
नोटबंदी के 20वें दिन बैंकों में जमा व निकासी की होड़ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ काम, नहीं लौटे ग्राहक मुजफ्फरपुर : दो दिन बैंकबंदी के बाद सोमवार को बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से बैंक में आये सभी ग्राहकों का निबटारा किया गया. नोटबंदी के 20वें दिन रुपये जमा करने […]
नोटबंदी के 20वें दिन बैंकों में जमा व निकासी की होड़
शांतिपूर्ण तरीके से हुआ काम, नहीं लौटे ग्राहक
मुजफ्फरपुर : दो दिन बैंकबंदी के बाद सोमवार को बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से बैंक में आये सभी ग्राहकों का निबटारा किया गया. नोटबंदी के 20वें दिन रुपये जमा करने व निकालने के लिए सुबह 10 बजे से ही ग्राहक विभिन्न बैंकों में पहुंचने लगे. सबसे अधिक भीड़ रेडक्राॅस एसबीआइ शाखा में दिखी.
यहां अधिकतर ग्राहक रुपये निकालने पहुंचे थे. बैंकों में पुराने नोट एक्सचेंज की सुविधा बंद होने के कारण यह काउंटर खाली था. जमा व निकासी के काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी थी. यह सिलसिला सुबह से शाम तक चला. यहां से किसी भी ग्राहकों को वापस नहीं होना पड़ा. समय के साथ भीड़ भी लगातार कम होती रही. ऐसा लग रहा था मानो जिले की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ रही है.
बगल में बैंक, एटीएम खाली
पक्की सराय चौक स्स्थित एसबीआइ के एटीएम में सुबह से ही पैसे नहीं है का बोर्ड लगा हुआ था. जबकि एसबीआइ की शाखा एटीएम के ठीक बगल में है. एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकालने वाले लोगों को परेशानी हुई. कई लोगों ने चंदवारा जाकर रुपये निकाले. हालांकि इस ब्रांच में भीड़ पहले से काफी कम थी. यहां ग्राहकों को मुख्य द्वार के बाहर खड़े होने की नौबत नहीं आयी.
रेडक्रॉस स्थित एसबीआइ की एटीएम पर लाइन में लगे ग्राहक.
रेडक्राॅस एटीएम में नोट की किल्लत, परेशानी
पिछले 19 दिनों से रेडक्राॅस एटीएम पर सुबह से लगने वाली भीड़ सोमवार को अपेक्षाकृत कम नजर आयी. यहां पंक्ति में लगने वाले लोगों को अधिकतम अाधे घंटे में रुपये मिल रहे थे. हालांकि यहां सौ नोट की किल्लत थी. लोगों ने दो हजार निकाल कर संतोष किये. सुबह से रात तक यहां लोगों का तांता लगा रहा. यहां रुपयों की किल्लत नहीं होने के कारण दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे थे. उन्हें विश्वास था कि इस एटीएम से बिना रुपये लिये उन्हें वापस नहीं जाना पड़ेगा.
शहर की कई एटीएम में नहीं थे रुपये, खाली हाथ लौटे लोग
शहर के पक्की सराय चौक, बनारस बैंक चौक, जीरो माइल के अन्य एटीएम खाली रहे. इन एटीएम में रुपये नहीं होने के कारण लोगों को वापस लौटना पड़ा. कई एटीएम पर मशीन खराब है का बोर्ड लगा देख कर भी लोगों को परेशानी हुई. ऐसे लोगों को एक से दूसरे एटीएम के चक्कर लगाने पड़े. जीरो माइल में पीएनबी के एटीएम से रुपया निकालने गये एक व्यक्ति ने कहा कि दूसरे बैंक के एटीएम से रुपये नहीं निकल रहा है. इसलिए अपने बैंक का एटीएम से रुपये निकालने यहां आया हूं, लेकिन अब समझ नहीं आ रहा कि कहां जाऊं.