profilePicture

पॉलीटेक्निक का हॉस्टल सील, बरामदे में जमे छात्र

पॉलीटेिक्नक के छात्र हॉस्टल सील होने के बाद बरामदे में डटे हैं,वहीं पर खाना बनाने से लेकर पढ़ाई तक कर रहे हैं. हंगामे की वजह से घोिषत की गयी है छुट्टी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:11 AM

पॉलीटेिक्नक के छात्र हॉस्टल सील होने के बाद बरामदे में डटे हैं,वहीं पर खाना बनाने से लेकर पढ़ाई तक कर रहे हैं. हंगामे की वजह से घोिषत की गयी है छुट्टी.

मुजफ्फरपुर : पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रबंधन व छात्रों के बीच तनातनी के बीच स्थिति बिगड़ती जा रही है. प्रबंधन ने हॉस्टल में ताला लगा दिया है जिसके बाद छात्रों ने लाचारी में बरामदे में ही डेरा जमा लिया. रहने व खाने के लिए कोई इंतजाम नहीं होने के कारण छात्रों ने जुगाड़ पर ही रात गुजारी. इस बीच सोमवार को प्राचार्य ने परीक्षा की तैयारी के लिए छुट्टी घोषित कर दी.
हॉस्टल के विवाद को लेकर शुक्रवार से चल रहे हंगामे का तीसरे दिन भी कोई नतीजा नहीं निकला. कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को बाहर करके हॉस्टल के कमरों में ताला जड़ दिया, जिसको लेकर छात्रों की परेशानियां बढ़ गयी. करीब तीन दर्जन से अधिक छात्रों ने बरामदे में मच्छरों के बीच ही रात गुजारी. ईंट का चूल्हा बनाकर लकड़ी पर खाना बनाया. बर्तन नहीं था, तो मिट्टी के बर्तन में ही चावल पकाया. परेशानियों से जूझते हुए छात्र बरामदे में ही डटे रहे. उनका कहना था कि जान-बूझकर छुट्टी कर दी गयी है. अभी सिर पर परीक्षा है. अगर वे घर चले गए तो उनकी तैयारी बाधित हो जाएगी. अगर दो-तीन कमरे भी खोल दिए जाते तो वे लोग किसी तरह गुजारा कर लेते, लेकिन कॉलेज प्रबंधन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है.
हॉस्टल का सील कमरा.
हंगामे के कारण प्राचार्य ने परीक्षा की तैयारी के लिए घोषित की छुट्टी
ठिकाने के लिए दबाव बना रहे छात्र, जुगाड़ पर हो रहा रहना-खाना

Next Article

Exit mobile version