लोगों ने पकड़ाये युवक को पुलिस को सौंपा मेिडकल गेट पर छात्रा से बदसलूकी

मुजफ्फरपुर : सेमवार को िदन में ११ बजे के करीब एसकेएमसीएच के गेट पर कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से बाइक सवार मनचलों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर बाइक से धक्का मार गिरा दिया गया. लोगों के जुटने पर मनचले भाग निकले. बताया गया कि अिहयापुर थाना क्षेत्र में रहनेवाली इंटर की छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:12 AM

मुजफ्फरपुर : सेमवार को िदन में ११ बजे के करीब एसकेएमसीएच के गेट पर कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से बाइक सवार मनचलों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर बाइक से धक्का मार गिरा दिया गया. लोगों के जुटने पर मनचले भाग निकले. बताया गया कि अिहयापुर थाना क्षेत्र में रहनेवाली इंटर की छात्रा कोचिंग कर घर लौट रही थी.

इसी दौरान बाइक सवार दो युवक जीरोमाइल से उसका पीछा करने लगे और उसपर फब्तियां कस रहे थे. मेिडकल गेट पर बाइक से ओवरटेक कर छात्रा को रोकना चाहा. इस दौरान छात्रा सड़क पर िगर गयी िजससे उसे चोटें आयीं. आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे तो मनचले मौके से फरार हो गये. इसके बाद छात्रा का मेिडकल में प्राथमिक उपचार कराया गया और घटना की सूचना पुिलस को दी गयी. पुिलस मनचलों की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version