इधर, कोर्ट हाजत में चुस्त िदखे सुरक्षा के इंतजाम

मुजफ्फरपुर : पंजाब के नाभा जेल ब्रेक की घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने कोर्ट हाजत की सुरक्षा को बढ़ा दी है. कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस बारीकी से नजर रखे हुए है. सोमवार को परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मुस्तैदी दिखी. कोर्ट परिसर में प्रवेश के सभी मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:13 AM

मुजफ्फरपुर : पंजाब के नाभा जेल ब्रेक की घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने कोर्ट हाजत की सुरक्षा को बढ़ा दी है. कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस बारीकी से नजर रखे हुए है. सोमवार को परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मुस्तैदी दिखी. कोर्ट परिसर में प्रवेश के सभी मुख्य द्वार पुलिस के जबान बारी-बारी से लोगों का झोला व पर्स को चेक करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. वहीं कैदी वाहन को पुलिस जवान कड़ी सुरक्षा के बीच स्कॉट करके कोर्ट हाजत में प्रवेश कराया.

वहीं कैदी की पेशी को भेजते समय पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती गयी. पूरी गतिविधि की मॉनीटरिंग नगर डीएसपी आशीष आनंद खुद कर रहे थे. इस बार कई बार बाइक सवारों से पुलिस की नोक-झोंक भी हुई. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के सामने उनकी एक न चली. पंजाब के नाभा जेल ब्रेक हाेने के बाद प्रशासन हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. कोर्ट हाजत की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सोमवार की सुबह से ही पुलिस लाइन से जवानों को कोर्ट परिसर में बुलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version