इमलीचट्टी स्थित जदयू कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया फैसला
मुजफ्फरपुऱ : सदस्यों की कम संख्या वाले पंचायत व वार्ड के कार्यकर्ता को मुस्तैदी से काम करने को कहा गया है. गुरुवार को इमलीचट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कहा कि सदस्यता अभियान में जिला अव्वल रहा है.
संगठन प्रभारी देव कुमार चौरसिया ने कहा कि पार्टी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि 13 दिसंबर व भीमराव अंबेडकर के महानिर्वाण दिवस छह दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित करेगी. हरिनरायण सिंह, कमलेश राय, चद्रभूषण तिवारी, महानगर अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा, कुमारेश्वर, निरजंन राय, शैलैश कुमार शैलू, इसराइल मंसूरी, अमरनाथ चंद्रवंशी समेत अन्य लोग शामिल थे. इधर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव केके श्री वास्तव पीएम रोजगार सृजन योजना के किसान के हीत के मद्देनजर पांच लाख तक का लोन माफ करने की मांग की है.
अभिनंदन समारोह का आयोजन
नित्यानंद राय को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर स्थानीय सलासार मंदिर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. बीजेपी व्यवसाय मंच प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार की अध्यक्षता में हुई समारोह में अरुण कुमार धनुका, जय प्रकाश अग्रवाल, सुनील केडिया, भागीरथ शर्मा, संतोष बजाज, मौजे पंडित, भोला चौधरी उपस्थित थे.
विस में उठाया पेयजल मुद्दा : बाेचहां विधायक बेबी कुमारी ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान क्षेत्र में पेयजल की समस्या को उठाया. बताया कि सीएम के सात निश्चय योजना लागू होने के बाद भी क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है. विधायक के सवाल पर पीएचइडी मंत्री ने जल्द समस्या के निदान का आश्वासन दिया.