नगर सरकार की 24 सीटें महिलाओं के िलए आरक्षित

निगम चुनाव. चुनाव आयोग ने आरक्षण रोस्टर पर लगायी मुहर मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे गये आरक्षण रोस्टर पर आयोग ने अंतिम मुहर लगा दी है. जिला प्रशासन की ओर से भेजे गये आरक्षण रोस्टर में केवल दो वार्डों के आरक्षण में थोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 5:12 AM

निगम चुनाव. चुनाव आयोग ने आरक्षण रोस्टर पर लगायी मुहर

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे गये आरक्षण रोस्टर पर आयोग ने अंतिम मुहर लगा दी है. जिला प्रशासन की ओर से भेजे गये आरक्षण रोस्टर में केवल दो वार्डों के आरक्षण में थोड़ा फेरबदल आयोग की ओर से किया गया. इसमें वार्ड नंबर 1 सामान्य महिला के लिए आरक्षित था जिसे सामान्य अन्य कर दिया गया. वहीं वार्ड 34 सामान्य अन्य के लिए आरक्षित था जिसे सामान्य महिला कर दिया गया.
आरक्षण रोस्टर पर आयाेग की मुहर लगने के बाद निगम की राजनीति गरमा जायेगी. पार्षद तो प्रस्तावित आरक्षण को लेकर ही जोड़ गुणा भाग में जुटे थे, लेकिन आयोग की मुहर के बाद अब वह पूरी तरह से इसकी तैयारी में जुट जाएंगे. जिन पार्षदों की सीट महिला के लिए आरक्षित हो गयी है. वह अब अपने घर से किसी महिला सदस्य को लड़ाने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर जो सामान्य सीट आरक्षित हो गयी है, वहां के पार्षद अपनी सीट से आरक्षण के अनुसार अपने नजदीकी को लड़ाने की तैयारी में है. साथ ही अपनी राजनीति को कायम रखने के लिए अपने आस-पास के वार्ड में तैयारी शुरू कर दी है. सुबह व शाम मोहल्ले में घूम रहे है. वहीं चौक-चौराहों पर चाय की दुकान पर ठंड में चाय की चुस्की के साथ राजनीतिक गुना-भाग में लगे है.
वार्ड एक सामान्य अन्य व वार्ड 34 सामान्य महिला
यह रहेगा आरक्षण
सामान्य अन्य : 1, 3, 4, 5, 7, 9, 10, 14, 20, 21, 22, 23, 25, 25, 26, 27, 28, 29, 37.
सामान्य महिला : 2, 7, 8, 13, 18, 19, 24, 30, 31, 33, 34, 35, 36, 38, 39, 41, 42, 43.
पिछड़ा वर्ग अन्य : 6, 17, 40, 46, 48.
पिछड़ा वर्ग महिला : 12, 15, 47, 49.
अनुसूचित जाति अन्य : 16, 45.
अनुसूचित जाति महिला : 11, 32.

Next Article

Exit mobile version