13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 ऑटो जब्त, 10 का चालान

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर डीटीओ, एमवीआइ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर व इंफोरसमेंट ऑफिसर ने गुरुवार को मोतीझील व भगवानपुर गोलंबर पर विशेष अभियान चला कर 36 ऑटो का सीजर किया. वहीं 10 चालकों का चालान काटा गया. मोतीझील पुल पर डीटीओ आलोक कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से नियम का […]

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर डीटीओ, एमवीआइ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर व इंफोरसमेंट ऑफिसर ने गुरुवार को मोतीझील व भगवानपुर गोलंबर पर विशेष अभियान चला कर 36 ऑटो का सीजर किया. वहीं 10 चालकों का चालान काटा गया. मोतीझील पुल पर डीटीओ आलोक कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से नियम का उल्लंघन कर चल रहे ऑटो का सीजर किया. सीजर ऑटो को यातायात थाने में खड़ा कर दिया गया. जिन चालकों के सभी कागज थे,

वर्दी नहीं पहनी थी उनका चालान काटा गया. लेकिन जिनके पास परमिट सहित अन्य कागजात नहीं थे उसका सीजर किया गया. ऑटो चालकों का कहना था परमिट के लिए आवेदन दिया है लेकिन मिला नहीं. अभियान के शुरू होते ही दस मिनट के भीतर स्टेशन रोड का ट्रैफिक दौड़ पड़ा. आलम यह था कि स्टेशन रोड से मोतीझील पुल पर आनेवाले ऑटो वापस मुड़ कर लौटने लगे. वहीं पुल पर चढ़ाई के दौरान लगने वाला जाम पूरी तरह खत्म हो गया. लेकिन पदाधिकारियों के जाते ही ऑटो चालकों की मनमानी फिर से शुरू हो गयी. वह पुल पर अवैध स्टैंड बनाकर यात्रियों को चढ़ा व उतार रहे थे.

ऑटो चालक तय रूट पर नियमानुसार चले. अब चालकों की मनमानी नहीं चलेगी, नियम का उल्लंघन किया तो कार्रवाई होगी. अब यह अभियान शहर के विभिन्न हिस्सों में निरंतर जारी रहेगा. सभी ऑटो चालक अविलंब ऑटो में आगे-पीछे व साइड में लगे लोह के बंफर हटाये. बिना परमिट के चल रहे ऑटो पर 5 हजार रुपये जुर्माना किया जायेगा.
आलोक कुमार, डीटीओ
विरोध में भगवानपुर गोलंबर किया जाम
भगवानपुर में सदर थाना के पास एमवीआइ संजय कुमार टाइगर व इन्फोरसमेंट ऑफिसर अनिल कुमार ऑटो की जांच कर सीजर करना शुरू किया. इसके बाद चालकों ने हंगामा शुरू कर दिया और करीब 15 मिनट के लिए एनएच को जाम कर दिया. इस कारण भगवानपुर से गोबरसही जाने वाला रोड ब्लॉक हो गया, बस-ट्रक, ट्रैक्टर की लंबी कतार गयी. नियम का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालक अपनी गलती के बजाये पदाधिकारियों को कानून का पाठ पढ़ाने लगे. वहीं एक चालक ने सदर थाने में ऑटो लगाने के बाद एमवीआइ को धमकी भरे लहजे में कहा, अगर ऑटो को कुछ हुआ तो इसकी जवाबदेही आपकी होगी. लेकिन पदाधिकारियों ने किसी की ना सुनी और उन्हें सीजर थमाते हुए शुक्रवार को पूरे कागजात के साथ परिवहन कार्यालय आने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें