36 ऑटो जब्त, 10 का चालान
मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर डीटीओ, एमवीआइ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर व इंफोरसमेंट ऑफिसर ने गुरुवार को मोतीझील व भगवानपुर गोलंबर पर विशेष अभियान चला कर 36 ऑटो का सीजर किया. वहीं 10 चालकों का चालान काटा गया. मोतीझील पुल पर डीटीओ आलोक कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से नियम का […]
मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर डीटीओ, एमवीआइ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर व इंफोरसमेंट ऑफिसर ने गुरुवार को मोतीझील व भगवानपुर गोलंबर पर विशेष अभियान चला कर 36 ऑटो का सीजर किया. वहीं 10 चालकों का चालान काटा गया. मोतीझील पुल पर डीटीओ आलोक कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से नियम का उल्लंघन कर चल रहे ऑटो का सीजर किया. सीजर ऑटो को यातायात थाने में खड़ा कर दिया गया. जिन चालकों के सभी कागज थे,
वर्दी नहीं पहनी थी उनका चालान काटा गया. लेकिन जिनके पास परमिट सहित अन्य कागजात नहीं थे उसका सीजर किया गया. ऑटो चालकों का कहना था परमिट के लिए आवेदन दिया है लेकिन मिला नहीं. अभियान के शुरू होते ही दस मिनट के भीतर स्टेशन रोड का ट्रैफिक दौड़ पड़ा. आलम यह था कि स्टेशन रोड से मोतीझील पुल पर आनेवाले ऑटो वापस मुड़ कर लौटने लगे. वहीं पुल पर चढ़ाई के दौरान लगने वाला जाम पूरी तरह खत्म हो गया. लेकिन पदाधिकारियों के जाते ही ऑटो चालकों की मनमानी फिर से शुरू हो गयी. वह पुल पर अवैध स्टैंड बनाकर यात्रियों को चढ़ा व उतार रहे थे.