श्री कुमार ने कहा कि रैली ऐतिहासिक हो, इसके लिए विशेष रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. रैली के माध्यम से सूबे के किसान मजदूर की दयनीय स्थिति, बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार, जाति व वर्ग के आधार पर चल रहे विकास कार्य का परदाफाश होगा. रैली के सफलता के लिए पार्टी के प्रदेश सचिव रत्नेश पटेल के नेतृत्व में 21 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया है.
Advertisement
20 को मांझी के नेतृत्व में धिक्कार रैली
मुजफ्फरपुर: किसान-मजदूरों की बदहाली व अन्य जनसमस्याओं को लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर 20 नवंबर को कांटी प्रखंड मुख्यालय पर धिक्कार रैली आयोजित करेगी. रैली का नेतृत्व राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी करेंगे. इसकी जानकारी शुक्रवार को पूर्व मंत्री व हम के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने बीबी गंज स्थित आवास पर आयोजित […]
मुजफ्फरपुर: किसान-मजदूरों की बदहाली व अन्य जनसमस्याओं को लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर 20 नवंबर को कांटी प्रखंड मुख्यालय पर धिक्कार रैली आयोजित करेगी. रैली का नेतृत्व राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी करेंगे. इसकी जानकारी शुक्रवार को पूर्व मंत्री व हम के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने बीबी गंज स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन झा, प्रदेश सचिव रत्नेश पटेल, शंभू प्रसाद सिंह, चुलबुल शाही, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, शरीफुल हक, सुनील कुमार शर्मा, रंजीत साह, अमित विक्रम, अवधेश प्रसाद, रघुनाथ सहनी, तरुण दत्त राय, मोतीउर रहमान, राम मिलन ठाकुर, संकेत मिश्रा, हीतलाल सहनी, मुकेश कुमार पाडेंय, सैयद जमशेद अहसन, विश्वनाथ प्रताप, हीरा राम, फेंकू पाठक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement