15 के बाद जीएसटी में निबंधन नहीं

मुजफ्फरपुर : जीएसटी के निबंधन की जानकारी के लिए शनिवार को सेल टैक्स विभाग ने बार टैक्सेशन एसोसिएशन के साथ कार्यशाला आयोजित की. इस मौके पर अधिकारियों ने वकीलों को बताया कि जीएसटी के निबंधन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गयी है. इस अवधि तक जो करोबारी अपना निबंधन नहीं करायेंगे, उन्हें सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 4:12 AM

मुजफ्फरपुर : जीएसटी के निबंधन की जानकारी के लिए शनिवार को सेल टैक्स विभाग ने बार टैक्सेशन एसोसिएशन के साथ कार्यशाला आयोजित की. इस मौके पर अधिकारियों ने वकीलों को बताया कि जीएसटी के निबंधन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गयी है. इस अवधि तक जो करोबारी अपना निबंधन नहीं करायेंगे,

उन्हें सामान का परमिट नहीं मिलेगा. उन्हें फिर केंद्र सरकार के अगले निर्देश का इंतजार करना पड़ेगा. कारोबारियों के निबंधन का अधिकार सेल टैक्स के पास नहीं हाेगा. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सेल टैक्स के पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि आप सभी कारोबारियों को इसकी जानकारी दें व उन्हें निबंधन के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे उन्हें कारोबार में परेशानी नहीं हो. श्री प्रसाद ने कहा कि निबंधन करना बहुत आसान है. सेल टैक्स के वेब पोर्टल पर कारोबारी जब अपना वैट नंबर व पासवर्ड डालेंगे

तो जीएसटी का साइट खुल जायेगा. अरुण कुमार शर्मा, विश्वनाथ चौधरी, केबी चौधरी, श्याम कुमार सहित 50 वकील मौजूद थे.
संगठनों के आमंत्रण पर जायेंगे अधिकारी : पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि जो भी व्यावसायिक संगठन जीएसटी में निबंधन के तरीकों को समझना चाहता है, वे सेल टैक्स को बताये. विभाग के अधिकार वैसे संगठनों में जाकर उन्हें जीएसटी में निबंधन का तरीका बतायेंगे व उनका निबंधन भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version