तीन ट्रेनें रद्द, बाकी चली घंटों विलंब से
मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल के साेनपुर व समस्तीपुर मंडल से खुलने एवं विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली ट्रेनों की स्थिति बहुत ही खराब है. हाजीपुर व घोसवर स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य एवं कुहासे के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित है. काफी विलंब रहने के कारण शनिवार को सीवान-समस्तीपुर सवारी […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल के साेनपुर व समस्तीपुर मंडल से खुलने एवं विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली ट्रेनों की स्थिति बहुत ही खराब है. हाजीपुर व घोसवर स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य एवं कुहासे के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित है. काफी विलंब रहने के कारण शनिवार को सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी 55022 के अलावा दो एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस एवं शहीद एक्सप्रेस अप रद्द रही.
वहीं वैशाली, सप्तक्रांति एक्स डाउन, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस डाउन, सद्भावना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस समेत मुजफ्फरपु से होकर गुजरने वाली अधिकतर गाड़ियां घंटों विलंब से चली.