50% फीसदी एटीएम में कैश नहीं

मुजफ्फरपुर : रविवार को शहर के करीब 50 फीसदी एटीएम में कैश नहीं था. लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर दौड़ लगा रहे थे. जो थोड़े बहुत एटीएम चालू थे इसमें सबसे अधिक एसबीआइ के थे. एसबीआइ रेडक्रॉस, कल्याणी, अखाड़ाघाट रोड, मिठनपुरा, पुरानी बाजार आदि एटीएम में लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 4:35 AM

मुजफ्फरपुर : रविवार को शहर के करीब 50 फीसदी एटीएम में कैश नहीं था. लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर दौड़ लगा रहे थे. जो थोड़े बहुत एटीएम चालू थे इसमें सबसे अधिक एसबीआइ के थे. एसबीआइ रेडक्रॉस, कल्याणी, अखाड़ाघाट रोड, मिठनपुरा, पुरानी बाजार आदि एटीएम में लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी.

वहीं एसबीआइ के अलावा पीएनबी, एचडीएफसी व एक्सिस बैंक के कुछ एटीएम काम कर रहे थे. एचडीएफसी कलमबाग रोड पर पैसा निकालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी.

वहीं ब्रह्मपुरा में एसबीआइ व एचडीएफसी एटीएम पर पैसा निकालने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी. शहर के अन्य हिस्सों में इक्के-दूक्के ही एटीएम चल रहे थे. लेकिन जो एटीएम चालू थे इसमें से कुछ एटीएम से केवल दो हजार रुपये के नोट ही निकल रहे थे.
बैंक प्रबंधनों की माने तो अभी शाखाओं में प्रत्येक दिन भीड़ उमड़ रही है, समय पर कैश नहीं मिल पाने के कारण शाखाओं में भी परेशानी हो जाती है. वहीं एटीएम में लोड करने के लिए 100 के करेंसी नोट पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहे है.
ऐसे में कम संख्या में ही सौ के नोट एटीएम में लोड किये जाते है जो जल्द खत्म हो जाते है. वहीं दो हजार के नोट भरपूर मात्रा में लोड किये जा रहे है. बैंक सूत्रों की माने तो जिले के विभिन्न बैंकों को आरबीआइ की ओर से करेंसी उपलब्ध करायी गई है. सोमवार से शाखाओं में परेशानी नहीं रहेगी. वहीं एटीएम में भी सौ के नोट डाले जाएंगे. पांच सौ के नये नोट पर्याप्त मात्रा में आने के बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जायेगी.
रविवार को भी दिनभर परेशान रहे लोग
एसबीआइ, पीएनबी, एचडीएफसी व एक्सिस बैंक की एटीएम चालू रही
अन्य बैंकों की एटीएम अभी पूरी तरह से ऑपरेशनल नहीं
एसबीआइ रेडक्रॉस एटीएम पर सुबह से रात तक लंबी कतार
आरबीआइ से बैंकों को मिले पैसे, सोमवार से स्थिति होगी सामान्य
रेडक्राॅस स्थित एसबीआइ की एटीएम के सामने लगी कतार.

Next Article

Exit mobile version