पति गया परदेश, पत्नी ने रचा ली दूसरी शादी

वारिसनगर : बिहारमें मुजफ्फरपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर बैकुंठ गांव के एक पीड़ित पति ने अपने ससुराल वालों पर अपनी पत्नी को मायके ले जाकर दूसरी शादी कर देने का आरोप लगाया है. इस आशय की प्राथमिकी उक्त गांव के शत्रुघ्न राय ने सोमवार को थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 4:45 AM

वारिसनगर : बिहारमें मुजफ्फरपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर बैकुंठ गांव के एक पीड़ित पति ने अपने ससुराल वालों पर अपनी पत्नी को मायके ले जाकर दूसरी शादी कर देने का आरोप लगाया है. इस आशय की प्राथमिकी उक्त गांव के शत्रुघ्न राय ने सोमवार को थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2006 में दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाने के मधुबन गांव के शिवजी यादव की पुत्री कंचन कुमारी से हुई थी.

शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हुए. आगे कहा है कि विगत 20 सितंबर को वह अपने घर पर पत्नी व बच्चों को छोड़ दिल्ली कमाने के लिए गया. 21 सितंबर को उनका ससुर, सास, साला सहित पांच लोग उसके घर पर आये थे. उसके परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दोनों बच्चों को छोड़ जबरदस्ती उसकी पत्नी को अपने साथ लेते चले गये. साथ ही घर में रखे बख्शे जिसमें कपड़े व लाख रुपये मूल्य के आभूषण थे उसे और घर में रखे 40 हजार नकद भी ले गये. इधर, जब इस बात की सूचना मिली, तो वह अपने ससुराल पहुंचा. वहां पता चला कि उसकी पत्नी की शादी अन्यत्र कर दी गयी है. साथ ही सभी ने उनके साथ मारपीट भी की. इधर, थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान की बात कही है.