इनकम टैक्स ने बैंकों को दिया निर्देश
इन से 1.10 करोड़ वसूल की जानी है ड्राफ्ट के माध्यम से होगी टीडीएस की वसूली मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स ने 1.10 करोड़ की टीडीएस वसूली के लिए चार विभागों का अकाउंट अटैच किया है. इस मद में विभाग को सहारा इंडिया से 55 लाख, तिरहुत दुग्ध उत्पादक से 40 लाख, नगर निगम से 40 […]
इन से 1.10 करोड़ वसूल की जानी है
ड्राफ्ट के माध्यम से होगी टीडीएस की वसूली
मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स ने 1.10 करोड़ की टीडीएस वसूली के लिए चार विभागों का अकाउंट अटैच किया है. इस मद में विभाग को सहारा इंडिया से 55 लाख, तिरहुत दुग्ध उत्पादक से 40 लाख, नगर निगम से 40 लाख व रामजी मेहता कॉलेज से पांच लाख की वसूली करनी है. फिलहाल विभाग ने इन चारों संस्थानों का अकाउंट अटैच कर बैंकों को कर के मद में ड्राफ्ट जारी करने का निर्देश दिया है.
पांच संस्थानों को भेजा गया नोटिस : टीडीएस चुकाने के लिए विभाग ने पांच संस्थानों को नोटिस भेजा है. इन संस्थानों से विभाग को 1.37 करोड़ की
वसूली करनी है. इन संस्थानों में बीएससी एंड जेवी से एक करोड़, केके बिल्डर से सात लाख, शुभम कंस्ट्रक्शन से 20 लाख व अरेराज के नगर परिषद् से 10 लाख की वसूली करनी है. इन संस्स्थाओं को नोटिस भेजा गया है. कर की वसूली नहीं होने पर विभाग इन संस्थाओं का अकाउंट जब्त कर वसूली करेगा.
टीडीएस नहीं देने पर कार्रवाई
मुख्यालय के निर्देश पर टीडीएस नहीं चुकाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. कई विभागाें का अकाउंट जब्त किया गया है. कुछ संस्थानों को नोटिस भी जारी किया गया है. सहारा इंडिया के अकाउंट में रुपये नहीं होने के कारण वसूली नहीं हो पायी. अगली कार्रवाई के लिए मुख्यालय से निर्देश मांगा गया है.
केके मिश्रा, टीडीएस अधिकारी