काॅलेज के प्रशासनिक निदेशक व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि मौजूद समय में को-वर्किंग का कांसेप्ट है. अगर आप के पास आइडिया है, तो आप रुक नहीं सकते. स्टार्टअप इंडिया इसी कड़ी में एक बेहतरीन प्रयास है. कहा कि बिजनेस स्कूल में हर कोई लीडर है. खुद कंपनी शुरू कर इस लीडरशिप को आगे बढ़ाने
कहा, आज क्रियेटिव आइडियाज की जरूरत है. मौजूदा समय में जिनके पास बेहतर आइडियाज हैं, वे आगे बढ़ रहे हैं. देश व विदेशों में आये दिन खुल रही कंपनियां इस बात का उदाहरण हैं. इस बीच उन्होंने कई युवा उद्यमियों का जिक्र करते हुए उनकी तरह बढ़ने की सीख दी.
इस बीच छात्राें ने अपने अपने विचार रखते हुए बताया कि किस तरह से मधुबनी पेंटिंग को ऑनलाइन कर विश्व स्तर पर बिहार की पहचान को बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा छात्रों ने यह भी बताया कि मधुबनी व दरभंगा में पैदा होने वाले तालमखाना का बिजनेस कैसे किया जा सकता है. कहा, मछली के लिए यह एरिया ठीक है. लो-लैंड होने की वजह से मछली की डिमांड भी है, लेकिन यहां सप्लाई कम होने से अच्छे दाम नहीं मिल पाते. इस मौके पर रजिस्ट्रार कुमार शरतेंदु शेखर, प्रभारी प्राध्यापक डॉ श्याम आनंद झा आदि मौजूद रहे.